राजदीप के आवेदन पर जानलेवा हमला तो पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज किया आर्म्स एक्ट का केस

राजदीप के आवेदन पर जानलेवा हमला तो पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज किया आर्म्स एक्ट का केस

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:21 PM

–जदयू महानगर अध्यक्ष राजदीप राजा के साथ मारपीट का मामला जमीन विवाद को लेकर विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में जदयू महानगर अध्यक्ष ऊपर टोला ग्वाल टोली निवासी राजदीप कुमार राजा के साथ मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किया है. एक मामले में पुलिस ने राजदीप कुमार राजा के लिखित आवेदन पर मारपीट व लूटपाट कर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है. वहीं घटना के बाद आरोपितों के घर हुई छापेमारी के बाद बरामद हथियार और कारतूस के मामले में पुलिस ने अपने बयान पर आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है. इधर मामले में पुलिस ने शनिवार को कांड के आरोपित चंदर यादव को हिरासत में लिया था. उसके विरुद्ध ठोस साक्ष्य मिलने के बाद रविवार को उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मामले में दूसरे पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन और लोगों पर धारा 144 लगाया है. इधर पुलिस ने एहतियात बरतते हुए बलों की कमी की वजह से फिलहाल सीआइएटी बलों की प्रतिनियुक्ति की है. देर रात पुलिस छापेमारी को पहुंची मायागंज मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बरारी क्षेत्र के मायागंज इलाके में छिपे हुए हैं. इसके आधार पर पुलिस ने मायागंज पहुंच आरोपितों के कुछ परिचितों के घर पर छापेमारी की. हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले में पुलिस ने एक संदेही आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ करने के बाद उसे बांड पर छोड़ दिया गया. मारपीट कर वीडियो वायरल करने का अपराधियों में शुरू हो सकता है ट्रेंड, पुलिस ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई जदयू महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा के साथ बुरी तरह से मारपीट किये जाने के बाद माफी मंगवाते हुए वीडियो वायरल किया गया. इस तरह के ट्रेंड को अपराधियों द्वारा अपनाये जाने की भी आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इससे निपटने के लिए भी तैयारी की जा चुकी है. सिटी डीएसपी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति खुद को बाहुबली दिखाने की मंशा से ऐसा कोई वीडियो वायरल करता है जिससे इलाके या खास लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो जाये तो ऐसे मामलों में भी पुलिस अलग से केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी. डीएसपी ने बताया कि पिछले करीब एक साल में भागलपुर पुलिस जिला में हर्ष फायरिंग, हथियार लहराने आदि को लेकर दर्जनों मामले दर्ज किये गये हैं. आरोपितों काे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. जदयू महानगर अध्यक्ष के पास है लाइसेंसी हथियार, आचार संहिता को लेकर किया था जमा जदयू महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी हथियार भी है, जो वर्तमान में आचार संहिता को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर उन्होंने जमा करा दिया था. इधर लोगों के बीच भी यह चर्चा है कि हथियार नहीं होने का भी फायदा उठा आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही पूछताछ में इसका खुलासा संभव है. साइबर थाना में दर्ज करायेंगे अलग से एफआइआर मामले के पीड़ित जदयू महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा ने बताया कि उनके द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने और उनके पैसे और चेन को छीनने के आरोप में एक केस दर्ज कराया गया है. पर वह अब उक्त मामले में आरोपितों द्वारा भयादोहन के लिए वायरल किये गये वाीडियो और उनकी मानहानि को लेकर वह अलग से साइबर थाना में आरोपितों के विरुद्ध एक केस दायर करेंगे. इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी बात की है. कोट मामले में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक मामले में दो केस दर्ज किये गये हैं. घटनास्थल और उसके आसपास बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी 1, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version