तिलकामांझी थाना में बाइक चोरी के दो केस दर्ज
तिलकामांझी थाना में बाइक चोरी के दो केस दर्ज
भागलपुर शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के मामले में तिलकामांझी थाना में दो केस दर्ज कराये गये हैं. एक मामले में बांका जिला के रजौन निवासी विकास कुमार ने विगत 17 जनवरी को एसएसपी कोठी के सामने एक प्रतिष्ठान के बाहर से चोरी हुई उनकी बाइक के मामले में केस दर्ज कराया है. दूसरा के बरारी नया टाेला निवासी अशाेक कुमार यादव ने दर्ज करायी है. उन्होंने विगत 17 जनवरी काे दाेपहर साढ़े 12 बजे व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर एक के सामने से बाइक चोरी होने की शिकायत की थी. नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले टोटो की चार बैटरी चोरी, केस दर्ज भागलपुर शहर में निजी टोटो की बैटरी चोरी करने के बाद अब चोरों की नजर नगर निगम की टोटो गाड़ियों की बैटरियों पर है. ऐसा ही एक मामला मोजाहिदपुर थाना में दर्ज हुआ है. मामले में वार्ड संख्या 46 के प्रभारी चंपानगर निवासी धनंजय दास ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड की कूड़ा उठाने वाली टोटो गाड़ी नयाचक मोहल्ला स्थित रामदूत हनुमान मंदिर के पास लगी थी. जिससे अज्ञात चोरों ने विगत 17 जनवरी की रात चार बैटरियां चुरा ली. मामले में आंतरिक स्तर पर खोजबीन करने के बाद भी जब बैटरियों का पता नहीं चला तो उन्होंने मामले में मोजाहिदपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. नाबालिग बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने के मामले में पिता ने दर्ज कराया केस भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने के मामले में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी बेटी को वीरू उर्फ रिजवान ने शादी की नीयत से अगवा कर लिया. जिसमें उसके परिवार के लोगों ने भी उसका साथ दिया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है