गश्ती गाड़ी में एंड्राइड चलाने पर दो सिपाही निलंबित
गश्ती दल के दो सिपाही को एंड्राइड चलाते हुए पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
भागलपुर जिले के एसएसपी हृद्रयकांत विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए थानों का औचक निरीक्षण कर रहे है. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान का भी जायजा ले रहे हैं. गुरुवार को एसएसपी घोघा व कहलगांव थाना से निरीक्षण करने निकले थे. तभी तिलकामांझी चौक के समीप गश्ती दल के दो सिपाही को एंड्राइड चलाते हुए पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. तिलकामांझी थाना के गश्ती गाड़ी में तैनात सिपाही शिव शंकर पासवान व अजय कुमार को ड्यूटी के दौरान एंड्रायड मोबाइल का उपयोग करते हुए पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. एसएसपी हृद्रयकांत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से स्पष्ट निर्देश है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को एंड्रायड मोबाइल का उपयोग नही करना है. इसके बाद भी उपयोग करते हैं, तो तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश है. तिलकामांझी थाना के दो सिपाही ड्यूटी के दौरान एंड्रायड मोबाइल चलाते हुए पाये गये थे. वहीं, एसएसपी द्वारा थानों का औचक निरीक्षण किये जाने की सूचना पर जिले भर के थाना के थानाध्यक्षों में हड़कंप मचा रहा. याेगदान देने बाद से ही एसएसपी अपने कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक का निरीक्षण कर रहे हैं. एसएसपी ने अपने कार्यालय के हर विभागाें का निरीक्षण किया. साफ-सफाई से लेकर बाथरूम तक काे देखा. ड्यूटी रजिस्टर चेक करने वालाें से जानकारी ली. उन्हाेंने कहा कि ड्यूटी समय से आये व काम करें. दूसरी तरफ सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने भी सबाैर, जीराेमाइल व बायपास थाना का औचक निरीक्षण किया. सिटी एसपी के आने की सूचना पर दक्षिणी क्षेत्र के थानेदार भी हाई अलर्ट पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है