21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी क्षेत्र के दो जगहों पर मारपीट, काउंटर केस दर्ज

बरारी क्षेत्र के दो जगहों पर मारपीट, काउंटर केस दर्ज

बरारी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मोहल्लों में विगत दिनों दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटनाओं को लेकर दिये गये आवेदनों के आधार पर दो अलग-अलग काउंटर केस दर्ज किये गये हैं. एक मामला कटहलबाड़ी मोहल्ले का है तो दूसरा मामला मायागंज स्थित मुसहरी का है. दोनों ही मामलों में अलग-अलग पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. केस 1. बरारी थाना क्षेत्र के दो पशुपालक मायागंज निवासी पिकेश कुमार और झौवा कोठी निवासी अभिषेक कुमार ने विगत मंगलवार को कटहलबाड़ी मोहल्ले में हुई मारपीट की घटना को लेकर एक-दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया है. पिकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि मंगलवार दोपहर वह दूध वितरण करने के लिए कटहलबाड़ी गये थे. तभी मिथुन यादव, अभिषेक यादव, विनय कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर कर हमला कर दिया. साथ ही उनकी जेब से रुपये भी निकाल लिये. इधर अभिषेक कुमार की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार दोपहर वह कटहलबाड़ी मोहल्ले में पशुओं के लिए चारा लाने गये थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे मुकेश यादव, पीकेश यादव, छोटू यादव ने उन्हें रोक कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उक्त आरोपितों ने उनके साथ छिनतई भी की. केस 2. बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मुसहरी की रहने वाली रेणु देवी और धर्मेंद्र यादव ने बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों के परिवार के लोगों के विरुद्ध मारपीट की शिकायत की है. दोनों ही मामलों में कहा गया है कि बच्चों के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर मारपीट की गयी. इसमें कई लोग जख्मी भी हो गये. घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज करा डिस्चार्ज होने के बाद उन लोगों ने बरारी थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें