Bhagalpur news लोडेड कट्टा के साथ बाइक सवार दो अपराधी पकड़ाये

खरीक ध्रुबगंज-जगतपुर ग्रामीण सड़क कलभट के पास बाइक सवार सड़क लुटेरे दो अपराधियों को पुलिस ने लोडेड कट्टा और दो खोखा के साथ शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:35 PM

खरीक ध्रुबगंज-जगतपुर ग्रामीण सड़क कलभट के पास बाइक सवार सड़क लुटेरे दो अपराधियों को पुलिस ने लोडेड कट्टा और दो खोखा के साथ शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर का हनी यादव, रंगरा थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव का राहुल यादव है. खरीक थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक ही बाइक पर सवार हथियारबंद सड़क लुटेरा लूटपाट कर रहे हैं. सूचना पर अवर निरीक्षक विक्रम कुमार, सौरभ कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ ध्रुबगंज-जगतपुर ग्रामीण सड़क पहुंच अलग-अलग हिस्सों में बंट घेराबंदी कर छापामारी शुरू की. बाइक सवार दो अपराधियों को लोडेड कट्टा और दो खोखा के साथ धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को गिरफ्तार कर लोडेडे कट्टा, खोखा और बाइक जब्त कर गहन छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी सड़क लुटेरा हैं, जो इलाके में बीते कई दिनों से मोबाइल और बाइक छिनतई समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. दोनों अपराधियों ने पुलिस को फरार होने समेत लूट गिरोह में शामिल अन्य कई अपराधियों का नाम बताया है, जिसके आधार पर पुलिस फरार और गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. खरीक थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

असामाजिक तत्वों ने मुर्गी फॉर्म में लगायी आग

बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह वार्ड पांच में शनिवार की रात करीब 10 बजे असामाजिक तत्वों ने मुर्गी फॉर्म में आग लगा दी. मुर्गी फॉर्म के मालिक अरसंडीह के पिंटू कुमार यादव पिता शंकर यादव ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को मिलते ही दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया. फॉर्म में रखा पांच हजार मुर्गी का चूजा, घर के अलावा घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उसने नौ लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version