तीन दिनों की प्रचंड गर्मी से शहर में दो करोड़ के बिके एसी-कूलर
पिछले तीन दिनों से गर्मी ने कोहराम मचा दिया है. घर के भीतर भी लोगों को गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है. सुबह आठ बजे के बाद से ही शहर की सड़कें तपने लगी है. घरों के पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं. छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. तीन दिनों से ऊमस भरी गर्मी में इलेक्ट्रिकल की दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ है.
भागलपुर : पिछले तीन दिनों से गर्मी ने कोहराम मचा दिया है. घर के भीतर भी लोगों को गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है. सुबह आठ बजे के बाद से ही शहर की सड़कें तपने लगी है. घरों के पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं. छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. तीन दिनों से ऊमस भरी गर्मी में इलेक्ट्रिकल की दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ है. यह भीड़ एसी और कूलर की खरीदारी के लिए लग रही है. छोटे-बड़े कूलर और एसी की दनादन बिक्री हो रही है.
लॉकडाउन चार में इन दुकानों के प्रशासन के खोलने के निर्देश के बाद इतने अधिक एसी और कूलर की बिक्री नहीं हुई, जितनी तीन दिनों में हुई. लॉक डाउन चार में इलेक्ट्रिकल दुकानों में एसी, कूलर और पंखे की बिक्री लगभग 10 करोड़ की हुई होगी, लेकिन इन तीन दिनों में लगभग दो करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. शहर के कई बड़े दुकान जहां एसी, कूलर की बिक्री होती है, वहां ग्राहकों की काफी भीड़ है. हर दिन निर्देश के अनुसार सुबह दस से शाम साढ़े छह बजे तक दुकान खुलने का समय है, इस समय में ग्राहकों की काफी भीड़ होती है.
लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग नियम का भी पालन करना होता है. शहर के एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज बेचने वाले बड़े दुकान के सेल्स मैनेजर ने बताया कि इन तीन दिनों में लगभग तीन सौ एसी और कूलर की बिक्री हुई है. पंखे से निकल रही गर्म हवा, लोग ठीक से सो नहीं रहे गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है. जिनके घरों में एसी, कूलर नहीं है उन घरों के लोग गर्मी से परेशान हैं. दिन में पंखा से गर्म हवा निकल रही है. लोग सहीसे सो नहीं पा रहे हैं. उस पर से बिजली की आंख मिचौली. शाम होते ही बोल्टेज कम हो जा रहा है. गर्मी में जो लोग एसी और कूलर नहीं खरीद पा रहे हैं वह स्टैंड वाला पंखा खरीद रहे हैं, जिससे कुछ राहत मिल रही है.