24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news D शोध प्रस्तावों व दो नई तकनीकों की हुई समीक्षा

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय 27 वीं शोध परिषद की बैठक का समापन गुरुवार को कुलपति डॉ डीआर सिंह की अध्यक्षता में हो गया.

बीएयू में दो दिवसीय 27वीं शोध परिषद की बैठक संपन्न

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय 27 वीं शोध परिषद की बैठक का समापन गुरुवार को कुलपति डॉ डीआर सिंह की अध्यक्षता में हो गया. कुलपति ने समापन समारोह में वैज्ञानिकों को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शोध करने के लिये हर तरह की सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम की रुपरेखा निदेशक शोध डॉ ए के सिंह ने प्रस्तुत किया, जबकि उप निदेशक शोध ने इस कार्यक्रम में लगातार दो दिनों तक भागीदारी करने वाले सभी वैज्ञानिक, अधिष्ठाताओं, कर्मचारियों व किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

शोध परिषद की बैठक में कुल 44 शोध प्रस्तावों, 2 प्रभेद प्रस्तुतीकरण एवं 2 नई तकनीकों की गहन समीक्षा की गयी. दूसरे दिन प्राकृतिक संसाधन संरक्षण, फसल सुधार एवं सामाजिक विज्ञान के विषयों पर शोध प्रस्तावों की समीक्षा हुई.

कार्यक्रम के अंतिम चरण में धान एवं मक्का के प्रभेदों और खरपतवार नियंत्रण और चारा उत्पादन संबंधित प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ. धान की एक किस्म बीआरआर 2108 के विमोचन के लिए डाॅ प्रकाश सिंह ने किया. खरीफ मक्का के लिए सबौर खरीफ मक्का किस्म के विमोचन का प्रस्ताव डाॅ एस एस मंडल द्वारा दिया गया. इस किस्म की महत्ता उपयोगिता को देखते हुए इसका विमोचन अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया तथा शोध परिषद द्वारा इस किस्म का विमोचन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. बताया गया कि यह खरीफ मौसम के लिए उपयुक्त तथा मध्यम अवधि 92 दिनों का है जो संकर प्रभेद की श्रेणी में आता है जिसकी उत्पादन क्षमता 72.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होगा.

शोध परिषद की बैठक में डाॅ एस के गुप्ता द्वारा हाइड्रोपोनिक्स विधि से बिना मिट्टी के बगैर मक्का का पौष्टिक चारा उत्पादन तकनीक पर प्रस्तुतीकरण दिया गया. बताया गया कि यह तकनीक बाढ़ग्रस्त एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में मवेशियों के लिए बिना मिट्टी के उत्तम क्वालिटी के चारा का कम समय में उत्पादन के लिए कारगर है. परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस तकनीक को विमोचित करने की स्वीकृति दी.

डाॅ मंकेश कुमार को श्रेष्ठ वैज्ञानिक की उपाधि

शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पौधा प्रजनन विभाग के वैज्ञानिक डाॅ मंकेश कुमार को 2023-24 के लिए विश्ववद्यालय के श्रेष्ठ वैज्ञानिक की उपाधि से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें