11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव नौ से, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा करेंगे शिरकत

इस बार श्रीश्री गौशाला कमेटी की ओर से दो दिनों का गोपाष्टमी महोत्सव नौ नवंबर को शुरू होगा. इसमें गीत-संगीत व रासलीला समेत विविध आयोजन होंगे. इसे लेकर कमेटी की ओर से तैयारी आखिरी चरण में है. उक्त जानकारी महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने सोमवार को पत्रकारों को दी.

इस बार श्रीश्री गौशाला कमेटी की ओर से दो दिनों का गोपाष्टमी महोत्सव नौ नवंबर को शुरू होगा. इसमें गीत-संगीत व रासलीला समेत विविध आयोजन होंगे. इसे लेकर कमेटी की ओर से तैयारी आखिरी चरण में है. उक्त जानकारी महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने सोमवार को पत्रकारों को दी.

मंत्री सुनील जैन, राजेश बंका, सुनील बुधिया, किशन झुनझुनवाला के साथ मिलकर तैयारी की समीक्षा की गयी. इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होने की स्वीकृति दी है. मंत्री सुनील जैन ने बताया कि पहली बार लोक आस्था का महान पर्व छठ का आयोजन गौशाला परिसर में होगा. नौ नवंबर शनिवार को देश विदेश में धूम मचा चुके सनातन संकीर्तन रॉक बैण्ड, दिल्ली की टीम रॉक संगीत पर आधारित भजन प्रस्तुत करेगी. यह नयी पीढ़ी को काफी पसंद आयेगा.

राजेश बंका ने कहा कि गौ पूजन -प्रातः सात बजे, हवन-पूजन प्रातः नौ बजे, 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, उद्घाटन एवं गौ-संवर्धन संगोष्ठी संध्या 5.00 बजे होगा. सुनील बुधिया ने बताया कि 10 नवंबर रविवार को दोपहर दो बजे भक्ति नृत्य का कार्यक्रम होगा. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. श्री मारवाड़ी व्यायामशाला के बच्चों द्वारा संध्या चार बजे कला प्रदर्शन किया जायेगा.

किशन झुनझुनवाला ने कहा कि इसी दिन गौ-गंगा आरती, वाराणसी की टीम संध्या पांच बजे करेगी. संध्या छह बजे आदित्य राज बृजवासी ग्रुप, वृंदावन की ओर से श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जायेगा. भगवान शिव का मनोहारी शृंगार, बच्चों के विभिन्न झूले और भागलपुर के सुप्रसिद्ध कैटरर्स द्वारा स्वादिष्ट चाट एवं अन्य खाने-पीने के स्टॉल रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें