13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणी सती दादी जी का दो दिवसीय मंगसिर उत्सव का समापन

कहलगांव मारवाड़ी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर दादी परिवार के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का समापन हुआ.

कहलगांव मारवाड़ी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर दादी परिवार के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का समापन हुआ. पुजारी संचित शर्मा ने बताया कि हर साल अगहन माह की नवमी तिथि को श्री राणी सती दादी जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह भारी संख्या में दादी जी के श्रद्धालुओं ने दादी जी के जयघोष के साथ सुबह सात बजे मंदिर का द्वार खुला और भक्त एक दूसरे को दादी जी के जन्म की बधाई देकर जात-धोक की पूजा की. दोपहर 2:00 बजे से दादी जी का गुणगान करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं एक जैसे लाल-पीले पारंपरिक परिधान में सामूहिक सकीर्तन मंगल पाठ किया. संध्या 6:30 बजे महा आरती के बाद 56 भोग का प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ. सामूहिक संकीर्तन मंगल पाठ में मधु शर्मा, शर्मिला वांकिया, सरोज तुलस्यान, लता कटारुका, रेनू टेकरीवाल, स्वाति खेतान, मोनू चमरिया, मीनू रूंगटा सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थी.

प्रियंका गांधी के लोस सदस्य बनने व झारखंड की जीत पर मनाया जश्न

प्रियंका गांधी के लोकसभा सदस्य बनने व झारखंड की जीत पर रविवार को कांग्रेसियों ने बिहपुर कांग्रेस भवन में जम कर जश्न मनाया. प्रखंड अध्यक्ष मो ईरफान आलम की अध्यक्षता में जश्न समारोह में कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े. मौके पर राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव नवीन शर्मा ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड लोस से चार लाख से अधिक वाेटों से जीत कर पहली बार लोकसभा सदस्य बनी है. वहीं संपन्न हुए झारखंड विस चुनाव में इंडी गठबंधन की फिर सरकार बनने का जश्न मनाया. मौके पर कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुंवर ने कहा कि बिहार में अगले वर्ष होने वाले विस चुनाव में झारखंड की तरह यहां भी इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक सोनू कुमार ईश्वर, अतहर सईद, आरीफ रजा, रोहित आनंद शुक्ला, मो जावेद, रंजीत राणा व मो फिरोज ने कहा कि वर्तमान केंद्र व सूबे की सरकार बांटने की, जबकि कांग्रेस सभी को जोड़े रखने की राजनीति करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें