14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस कंपाउंड में दो दिवसीय नियोजन-सह- मार्गदर्शन मेला 20 व 21 को

बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के संकल्प योजना के तहत 20 एवं 21 सितंबर को दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला सैंडिस कंपाउंड में सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा.

बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के संकल्प योजना के तहत 20 एवं 21 सितंबर को दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला सैंडिस कंपाउंड में सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा. उक्त जानकारी जिला नियोजन कार्यालय, भागलपुर में उप निदेशक, नियोजन भागलपुर शंभूनाथ सुधाकर ने पत्रकारों को दी. इस मेले में बिहार के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि नियोजन मेले की जागरूकता के लिए 17 एवं 18 सितंबर को सभी कुशल युवा केंद्र अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकलेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस नियोजन मेले में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा कर नौकरी पा सकें. खास ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह नियोजन मेला पूर्णतः निःशुल्क है. इसलिए अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी दलालों, एजेंटों या बाह्य प्रलोभन से बचें तथा सीधे नियोजक से मिलें.

एनसीएस पर जिनका निबंधन नहीं है वे नियोजन मेला में भी करा सकेंगे निबंधन

अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, नवीनतम पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं एनसीएस आइडी लेकर जाना अनिवार्य है. सभी नियोक्ता निजी क्षेत्र के होंगे. इसलिए नियोजन की शर्तों के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे, विभाग सिर्फ आयोजनकर्ता या सुविधा प्रदाता की भूमिका में हैं. सभी भाग लेने वाले आवेदकों का ncs.gov.in पर निबंधन अनिवार्य है, जिनका पहले से निबंधन नहीं है, वो अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर के कार्यालय या नियोजन मेला स्थान पर भी यह सुविधा मिलेगी. अभ्यर्थी अपना निबंधन वहां भी करा सकेंगे. मौके पर सहायक निदेशक(नियोजन, भागलपुर मो. तौसिफ क्याम, जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद, जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुमार, रजी अहमद, मनीष कुमार, क्लस्टर मैनेजर अन्नू सिंह, कौशल विकास केंद्र संचालक बीजोय आनंद, उत्तम झुनझुनवाला, लब कुमार, नीरज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें