Loading election data...

अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को दो दिन का समय

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हाॅस्टल चार में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को दो दिन का समय शेष रह गया है. खाली नहीं करने पर विवि प्रशासन उन छात्रों पर कानूनी कार्रवाई के साथ उनके डिग्री को भी रद्द किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:29 PM

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हाॅस्टल चार में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को दो दिन का समय शेष रह गया है. खाली नहीं करने पर विवि प्रशासन उन छात्रों पर कानूनी कार्रवाई के साथ उनके डिग्री को भी रद्द किया जा सकता है. विवि के डीएसडब्लयू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा हॉस्टल से मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन अवैध रूप से रहने वाले छात्रों ने कमरा खाली कर दिया है. करीब दो दर्जन अवैध रूप से रह रहे छात्रों को दो दिन का समय बाकी है. पूर्व में उनलोगों को पांच दिन का कमरा खाली करने का समय दिया गया था. निर्धारित समय में कमरा नहीं करते है. ऐसे में कुलपति के आदेशानुसार अवैध रूप से रहने वाले छात्रों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. साथ ही उनके डिग्री रद्द करने की भी प्रक्रिया विवि स्तर से किया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि सभी पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को अभी मौका दिया जा रहा है. इसके बाद से उनलोगों को कोई मौका नहीं दिया जायेगा. इस संबंध में विवि प्रशासन ने पूर्व में ही जिला प्रशासन को पत्र लिखा चुका है. —————————— लॉ में 120 सीट पर नामांकन के लिए 1159 आवेदन टीएनबी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए 1159 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुआ है. जबकि नामांकन कुल 120 सीट पर होना है. सोमवार तक आवेदन करने का अंतिम दिन था. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी. सात अगस्त को प्रथम मेधा सूची जारी की जायेगी. इस सूची के आधार पर आठ अगस्त से ऑनलाइन चयनित विद्यार्थी का नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version