करंट लगने की दो अलग घटनाओं में दो की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
करंट लगने की दो अलग घटनाओं में दो की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
गोराडीह में मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरन तो लोदीपुर में नंगा तार शरीर पर गिरने की वजह से हुई मौत जिला के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में करंट लगने से घायल हुए दो लोगों की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. रविवार को बरारी पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. केस 1. मोबाइल चार्ज करने के लिए लगा था बोर्ड गोराडीह थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव स्थित वार्ड नंबर 5 का रहने वाला माेनू कुमार रजक को शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे करंट लग गयी थी. घटना के बाद उसे देर रात ही परिजन मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान रविवार तड़के सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता फूलो रजक ने बताया कि शनिवार रात वह घर में सोये थे. और मोनू की मां पड़ोस में एक आयोजन में भोज खाने के लिए गयी थी. इसी दौरान मोनू ने मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली बोर्ड का तार प्लग में लगा रहा था. जिसमें मोनू का हाथ तार में सट गया और उसे जबरदस्त करंट का झटका लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया. जब मोनू की मां भोज खाकर घर लौटी तो बेटे को जमीन पर गिरा हुआ पाया. इसके बाद उन्होंने घर के अन्य लोगों को जगाया और मोनू को लेकर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. केस 2. स्कूल से लौट हो रही थी तैयार, गिरा बिजली का नंगा तार लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या 2 के रहने वाले शंकर मंडल की बेटी वीणा कुमार की करंट लगने से मौत हो गयी. बरारी पुलिस को दिये गये फर्द बयान में शंकर मंडल ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार को उनकी बेटी वीणा स्कूल से लौट कर नहाने गयी थी. नहा कर वह गीले कपड़ों को बदल रही थी. तभी घर के भीतर बिना कवर वाली बिजली की तार उस पर गिर गयी. पड़ोसियों ने उनकी खिड़की से धुंआ निकलता देखा तो कमरे में गये जहां वीणा को बुरी तरह से झुलसा हुआ पाया. आनन फानन में वे लोग वीणा को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे और उसे भीतर कराया. जहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात साढ़े 12 बजे उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है