11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा के धक्के से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

हाइवा के धक्के से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में सन्हाैला प्रखंड के भुड़िया गांव के रहने वाले बाइक सवार बासुदेव मजूमदार की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हाे गई. बुधवार काे बरारी पुलिस ने मृतक भाई शाेभनानंद मजूमदार का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फर्द बयान में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनका भाई बासुदेव मजूमदार विगत मंगलवार शाम सात बजे बड़ी कड़हरिया गांव गया था. रात के वक्त वापस लाैटने के दाैरान कड़हरिया मेन राेड पर उनके भाई की बाइक में हाइवा गाड़ी ने धक्का मारा. जिसकी वजह से उनका भाई बाइक सहित कुछ दूर जा गिरा. इसी दौरान वहां से गुजर रही सन्हौला पुलिस की नजर उनके घायल भाई पर पड़ी. जिसे उठाकर पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के सुबह उनकी मौत हो गयी. कटिहार में हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर की रोड एक्सीडेंट में जख्मी महिला की मायागंज में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. बता दें कि मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में उसी गांव की जोगनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जिन्हें पहले परिजनों ने कटिहार स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देख मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा था. बरारी पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे कुंदन मंडल का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुंदन ने बताया कि उनकी मां किसी काम से घर से निकली थी. घर से 500 मीटर आगे सड़क पर गयी थी कि पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उनकी मां को धक्का मार दिया. जिसके बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें