Loading election data...

दो अलग-अलग सड़क हादसे में इलाजरत घायलों की मौत

दो अलग-अलग सड़क हादसे में इलाजरत घायलों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:22 AM

दो अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दोनों ही घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पीआइ दिये जाने के बाद बरारी पुलिस कैंप के पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. केस 1. बाइक में तेल भरवाने निकले थे, सड़क हादसे के हुए शिकार मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के मुरली चौक पर रविवार रात करीब 8 बजे हुए सड़क हादसे में बाइकसवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सकों ने उसे भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया था. देर रात ही उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तड़के सुबह घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक चाैसा का ही रहने वाला राजीव कुमार (21) है. मृतक के पिता ने बताया कि रविवार रात 8 बजे राजीव अपनी बाइक में तेल भराने की बात कहकर निकला था. जहां मुरली चौक के पास एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने उसे धक्का मार दिया था. केस 2. दो बाइक में हुई आमने-सामने टक्कर में अधेड़ की मौत बांका जिला के कटोरिया स्थित बलिया मोड़ और करेली मोड़ के बीच रविवार को हुए सड़क हादसे में कुरेवा गांव निवासी विशु यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर लौटते वक्त विशु यादव हादसे के शिकार हुए. जहां दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version