तैराकी की होड़ में दो युवक डूबे, एक की बची जान

स्नान करने के दौरान तैराकी की होड़ में दो युवक डूबने लगे, जहां एक की किसी तरह जान बची. दूसरा युवक डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 1:38 AM

सीढ़ी घाट पर रविवार की दोपहर करीब दो बजे स्नान करने के दौरान तैराकी की होड़ में दो युवक डूबने लगे, जहां एक की किसी तरह जान बची. दूसरा युवक डूब गया. डूबा युवक बिहपुर थाना क्षेत्र विक्रमपुर के गजेंद्र यादव उर्फ गाजो यादव का पुत्र सुभम कुमार (18) है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के पूर्व चार युवक सीढ़ी घाट पर स्नान कर रहे थे. सुभम कुमार व संतोष कुमार राय में नदी को पहले पार करने की होड़ लगी. दोनों युवक नदी में कूद पड़े और तैराकी शुरू की. बीच नदी में पहुंचते ही दोनों युवक डूबने लगे. सुधांशु किसी तरह तैर कर पानी से बाहर आ गया, लेकिन सुभम बाहर नही आ सका और वह नदी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से तलाशी शुरू करवायी. खबर लिखे जाने तक डूबा युवक नहीं मिला. मौके पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र भी पहुंचे थे. मृतक चार भाई-बहनों में बड़ा इंटर का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन सीढ़ी घाट पहुंचे. आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ घाट पर जमा हो गयी.

अज्ञात युवक का शव मिला

थाना क्षेत्र के फुलकिया गांव के समीप घोघा नदी के पास से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घोघा पुलिस पहुंची ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से फोटो शेयर किया.

आवश्यक सामग्री का किया वितरण

दुर्गा पूजा के अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी कंतलाल यादव ने गरीब व असहाय लोगों के बीच अंग वस्त्र व आवश्यक सामग्री का वितरण किया. लोगों ने बताया कि इनके द्वारा यह पुनीत कार्य पिछले दस वर्षों से किया जा रहा है. समाजसेवी द्वारा 100 महिलाओं व बृद्ध गरीब असहाय लोगों के बीच धोती, साड़ी और कंबल तथा 200 बच्चों के बीच पाढ़ाई की सामग्री पुस्तक, पेन, कलाम, कॉपी आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर उनके आवास पर गरीबों को भोजन भी कराया गया. इस अवसर पर समाजसेवी नरेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल, पैक्स अध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version