मातम में बदली होली की खुशियां, गंगा में डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र
गंगा में डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र Two engineering students drown in Ganga
भागलपुर : होली की छुट्टी में घर जाने की तैयारी में लगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) के कंप्यूटर साइंस ब्रांच के दो फर्स्ट इयर के छात्र गंगानदी में डूब गये. वहीं दोनों को बचाने के प्रयास में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की जान बाल बाल बच गयी. हादसा शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद की है. हादसे के बाद ट्रिपल आइटी परिसर प्रशासन ने इंजीनियरिंग छात्रों को डूबने की सूचना पुलिस को दी गयी. थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से डूबे छात्रों की तलाश शुरू कर दी. देर शाम तक छात्रों का पता नहीं चल पाया है.
मिड सेमेस्टर परीक्षा के बाद खेली थी होली
गौरतलब है कि डूबने वाले दोनों छात्र आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं. नदी में डूबे पहले छात्र का नाम साइं किरण है, वह आंध्रप्रदेश के ओगुले जिला निवासी है. दूसरे छात्र का नाम फनी तेजा है, वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला है. बता दें मिड सेमेस्टर की परीक्षा के समापन के बाद ट्रिपल आइटी के छात्रों ने एक दूसरे के साथ होली खेली. रंग गुलाल खेलने के बाद पांच छात्र ट्रिपल आइटी परिसर से महज 300 मीटर दूर गंगानदी में स्नान करने चले गये. नहाते हुये दो छात्र गहरे पानी में चले गये. शेष तीन छात्रों ने आसपास खेती कर रहे किसानों से मदद की गुहार लगाई. पास में ही मौजूद ग्रामीणों ने डुबते हुये छात्रों को बचाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सके और यह हादसा हो गया.
ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने बताया कि गंगानदी और कैंपस के बीच चार-पांच फीट ऊंची दीवार है. वहीं नदी किनारे खतरनाक घाट का बोर्ड भी लगा है. ऐसे में छात्रों को निर्देशों की अवहेलना नहीं करनी चाहिये थी. बता दें कि बीते पांच वर्षों में इस घाट पर कई ग्रामीण व भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के कई छात्र डूब चुके हैं. बावजूद छात्र नदी में उतरने से नहीं चूकते. बता दें कि दीवार को तोड़कर नदी तक रास्ता बनाया गया है. चारदीवारी को ऊंचा करने का भी अबतक कोई प्रयास नहीं किया गया है.