Bhagalpur News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के भुआलपुर फतेहपुर में शनिवार को ट्रेन से कट कर दो दोस्तों की मौत हो गयी. दोनों फतेहपुर के ही रहने वाले थे. मृतकों में प्रमोद तांती का पुत्र प्रिंस कुमार (16) और उपेंद्र मंडल का पुत्र गुरुदेव मंडल (17) शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और परिजन भी पहुंचे और दोनों का शव देख रोने-बिलखने लगे. इसके बाद सूचना नाथनगर पुलिस और जीआरपी को दी गयी. जांच-पड़ताल के बाद नाथनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में दिनभर डटे रहे.
दोनों ने इसी बार पास की थी मैट्रिक की परीक्षा
घटना को लेकर दो तरह की बात बताई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों मृतक वर्धमान ट्रेन पर चढ़ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ. ट्रेन का टिकट भी दोनों ने कटवाया था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों लड़के शौच करने के लिए गये थे, इसी दौरान ट्रेन से कट गये. ग्रामीणों ने बताया कि प्रिंस और गुरुदेव दोस्त थे. दोनों ने मैट्रिक की परीक्षा इसी बार पास किया था और आइटीआइ का फॉर्म भरा था.
घरों रो दोनों जेठुआ बेटा के ही लै लेल्हो भगवान
एक की गांव के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. मृतकों का मां बोल रही थी कि घरों रो दोनों जेठुआ बेटा के ही लै लेल्हो भगवान. उनका कहना था कि दोनों लड़के परिवार के सबसे बड़े बेटे थे. जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था, जबकि गुरुदेव कुमार तीन बहन दो भाई में सबसे बड़ा था. दोनों के पिता मजदूर और किसी तरह परिवार चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: बिहार में डेढ़ दर्जन IAS को मिली नई जिम्मेदारी, 3 प्रमंडलों के कमिश्नर बदले
क्या बोले परिजन
प्रिंस के परिजनों ने बताया कि बेटा जवान हो रहा था. अच्छे से पढ़ाई भी कर रहा था. उम्मीद थी कि आगे जाकर अच्छा कमाएगा तो परिजनों का कुछ दुख कम होगा. इसी बीच ऐसा हो गया. वहीं, गुरुदेव के परिजनों ने बताया कि मृतक की दो बहन अभी कुंवारी है. एक बहन शादी के लायक है. आशा थी कि बेटा होनहार है. कुछ न कुछ जरूर करेगा, अपनी दोनों बहनों की शादी करेगा. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लड़के अच्छे दोस्त थे. साथ में पढ़ाई करते थे. जहां भी जाना होता था, साथ जाते थे.
इस वीडियो को भी देखें