Bhagalpur news सुलतानगंज कस्तूरबा विद्यालय से दो छात्राएं दीवार फांद कर फरार
सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्कूल कैंपस में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (माध्यमिक) टाइप चार के छात्रावास से बुधवार की रात दो छात्राएं दीवार फांद कर फरार हो गयीं
सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्कूल कैंपस में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (माध्यमिक) टाइप चार के छात्रावास से बुधवार की रात दो छात्राएं दीवार फांद कर फरार हो गयीं. गुरुवार सुबह सत्र में छात्रा के मिलान के दौरान दो छात्रा कम मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी. एक छात्रा 10वीं व एक 9वीं की है. तत्काल ही इसकी जानकारी सुलतानगंज थानाध्यक्ष, बीडीओ, डीईओ और परिजन को दी गयी. सूचना पर डीईओ राजकुमार शर्मा, डीपीओ बबीता कुमारी, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रियरंजन दलबल के साथ पहुंचे. जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने प्रभारी वार्डन ज्योति कुमारी, शिक्षिका व कर्मी से पूछताछ की है. विद्यालय कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरा महीनों से खराब होने की जानकारी दी गयी. फरार छात्रा के परिजन भी विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया गया कि विद्यालय में कुल 56 छात्राएं रह रहीं है. पुलिस ने कमरे से गायब छात्रा का मोबाइल और उनके लिखित नोट जब्त किया है. वार्डन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. रात में खाना खाकर सभी गये थे सोने, मौका पाकर भागी दोनों छात्रावास के वार्डन ज्योति कुमारी ने बताया कि 56 बच्चियां हैं. बुधवार को छात्राएं छात्रावास में उपस्थित थीं. रात निर्धारित समय से खाना खाकर सभी अपने-अपने कमरे में सोने गयीं. सुबह सभी छात्रा प्रार्थना के लिए कैंपस में आयी तो गिनती में दो कम मिली. खोजबीन की में पता चला कि बिहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 10वीं की छात्रा व बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव की नौवीं की छात्रा गायब है. रूम की तलाशी ली गयी तो उनके कमरे से हाथ का लिखा पत्र व एक मोबाइल बरामद हुआ है. पत्र में लिखा है कि मैं स्वतंत्र जीवन जीना चाहती हूं, मुझे हॉस्टल से भागना नहीं चाहिए था, लेकिन परिवार वाले के डर से मैं अपनी मर्जी से बहुत दूर जा रही हूं. सुरक्षा-व्यवस्था की खुली पोल विद्यालय में सुरक्षा गार्ड तैनात है. तीन रसोईया, एक शिक्षिका है. वार्डन ने बताया कि एक कमरा में चार छात्राएं रहती हैं. गायब दोनों छात्रा के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों छात्राएं विद्यालय की उत्तरी दीवार फांदकर फरार हो गयी है. दीवार पर चढ़ने में उससे सटे अमरूद का पेड़ सहायक हुआ. कमरे में सोयी दो अन्य छात्राओं काे इसकी भनक भी नहीं लगी. कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क गायब, आठ कैमरा में पांच है खराब कस्तूरबा बालिका आवासीय परिसर में निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरा तीन माह पहले से खराब बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो खराब पाया गया. वार्डन ने पुलिस को बताया कि कैंपस में आठ कैमरे हैं जिसमें पांच खराब है. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा का मिस्त्री से जांच करायी तो कैमरा का हार्ड डिस्क गायब पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है