सैंडिस कंपाउंड में छेड़खानी करने वाले गुट के लड़कों को लोगों ने दौड़ा कर पीट दिया. रविवार देर शाम हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि सैंडिस में अपने दोस्तों के साथ घूम रही एक युवती को शोहदों के एक गुट ने छेड़ना शुरू कर दिया. युवती ने फौरन इसकी जानकारी फोन कर अपने दोस्त को दी. इसके कुछ ही मिनट बाद युवती का दोस्त अपने गुट के छह-सात लड़कों को लेकर सैंडिस में आ गया, जहां पहले तो दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान युवती के दोस्त गुट के लड़के शोहदों पर भारी पड़ गये. इसके बाद वे लोग भागने लगे. जिस पर दूसरे गुट के युवकों ने भाग रहे युवकों पर पत्थरबाजी कर दी. घटना में बेल्ट और लाठी से मारपीट किये जाने की भी बात सामने आयी है. मामले को लेकर तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी उनके थाना तक नहीं पहुंची है. वीडियो उन्हें भी मिला है. मामले की जांच की जायेगी. सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा में लगायी गयी एजेंसी और संचालकों से वहां कड़ी निगरानी और थाना को इस तरह की घटनाओं की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया जायेगा. मामले में अगर कोई शिकायत लेकर आता है, तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है