12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल चार में सोमवार को वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट हुआ. घटना में दो छात्र घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों का उपचार मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल चार में सोमवार को वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट हुआ. घटना में दो छात्र घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों का उपचार मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद से हॉस्टल में रह रहे छात्रों के बीच दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार व विवि थाना की पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची. घटना से संबंधित जानकारी ली. उधर, हॉस्टल से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में अभिषेक कुमार व सावन कुमार नाम का छात्र घायल हो गया है. दोनों को सिर में चोट लगी है. हॉस्टल सूत्रों के अनुसार पुराने विवाद को लेकर सावन व अभिषेक के बीच नोकझोक हुआ. इसके बाद अभिषेक गुट के लड़कों ने सावन की पिटाई कर दी. पिटाई की सूचना मिलने पर सावन गुट के लड़कों ने अभिषेक की पिटाई कर दी . —————- हॉस्टल में अवैध रूप से छात्रों की रहने की है सूचना – हॉस्टल चार में अवैध रूप से छात्रों के रहने की सूचना विवि के अधिकारी को मिली है. ऐसे छात्र हॉस्टल में रहकर छात्रों पर वर्चस्व बनाना चाहते हैं. ऐसे में वैध रूप से रहने वाले छात्रों को परेशानी से जूझना पड़ता है. लेकिन ऐसे छात्र उनलोगों के दबंगई के सामने मुंह नहीं खोल पाते हैं. ————————- कोट मामले में हॉस्टल जाकर जांच किया है. अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को हटाया जायेगा. साथ ही जो छात्र रह रहे हैं, उनसे रसीद आदि मांगा गया है. ताकि अवैध व वैध छात्रों का पता लगाया जा सके. घटना को लेकर विवि सख्त कदम उठायेगा. इसे लेकर कुलपति से दिशा-निर्देश मांगा जा रहा है. प्रो बिजेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें