23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, दो युवक जख्मी

खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक के असंतुलित हो टकराने से जगरनाथपुर गांव के बाइक चालक अभिषेक कुमार और सवार सौरव कुमार जख्मी हो गये

सजौर-नाथनगर मुख्य मार्ग झिटकिया पेट्रोल पंप के पास एक खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक के असंतुलित हो टकराने से जगरनाथपुर गांव के बाइक चालक अभिषेक कुमार और सवार सौरव कुमार जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी युवक सौरव कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. जख्मी सौरव को सिर में गंभीर चोट आयी है, जबकि चालक आंशिक रूप से घायल है. सजौर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले जांच कर रही हैं.

पीएम आवास नहीं बनाने वाले 94 लोगों पर होगा सटिँफिकेट केस

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास की राशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने पर बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. बीडीओ ने जगरिया पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर आवास बनाने की सख्त चेतावनी दी है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 127 प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण है. लगातार चेतावनी के बाद आवास नहीं बनाने पर 94 लोगों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जगरिया, खुलनी और खैरा पंचायत में सर्वाधिक आवास अपूर्ण है. उन्होंने संबंधित पंचायत के कर्मियों को भी निरंतर अपूर्ण आवास की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिये. अपूर्ण आवास के पीछे कर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है.

शाहकुंड में नहीं सुधरी बिजली की आपूर्ति

शाहकुंड विद्युत सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति में सुधार नहीं हो पाया है. बुधवार को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. बिजली की बदतर सप्लाई से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान रहे. अकबरनगर फीडर के गांवों में बिजली की सप्लाई दिन और रात में कटौती जारी है. नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ महिला को रंगरा चौक से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला कटिहार जिला गेड़ाबाड़ी की फूल माला देवी है. नवगछिया एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरसेला से एक महिला शराब लेकर नवगछिया की ओर जा रही है. सूचना के आलोक में रंगरा चौक पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. एक महिला बस से उतर कर बाल्टी लेकर जा रही थी. पुलिस बल को देख कर उक्त महिला बाल्टी रख कर भागने लगी. पुलिस बल के सहयोग से महिला को पकड़ लिया गया . बाल्टी की तलाशी लेने पर 30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. महिला के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित महिला को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें