13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल

गलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर भवानीपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात को दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये

भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर भवानीपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात को दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान रजौन मकरमडीह के मो रहमत व जगदीशपुर फतेहपुर के सदानंद यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में मायागंज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.

बोलेरो के धक्का से बाइक सवार जख्मी, रेफर

दुधैला गांव की नाश्ता दुकान के समीप रविवार देर शाम बाइक से जा रहे चालक को बोलेरो ने धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. जख्मी बाइक चालक दुधैला के जितेंद्र उर्फ जीतो मंडल (33) को रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर,मायागंज रेफर कर दिया.

टेंपो पलटने से दो जख्मी

भवनाथपुर कैनरा बैंक के समीप रविवार को अकबरनगर से भागलपुर जा रहा एक टेंपो मवेशी को बचाने के दौरान अचानक ब्रेक लेने से अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो पर सवार दो यात्री जख्मी हो गये. जख्मी यात्री का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया. इस दुर्घटना में टेंपो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी यात्री की पहचान कमरगंज के सोहित कुमार व राघव कुमार के रूप में हुई है.

शांति समिति की बैठक

थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष रोहित रीतेश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा व मेला का आयोजन करने की अपील की. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी मौजूद थे.

अकबरनगर में 12 घंटे गुल रही बिजली

पांच दिनों से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. ग्रामीणों को बिजली नियमित नहीं मिल रही है जिससे लोगो में आक्रोश है. दर्जनों इलाकों में 12 घंटे से अधिक बिजली बाधित रही है. पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में बिजली नियमित रूप से आपूर्ति करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें