नशे की लत में बेच दिये थे घर के गहने, दो नाबालिग भेजे गये रिमांड होम तो दो भेजे गये जेल

नशे की लत में बेच दिये थे घर के गहने, दो नाबालिग भेजे गये रिमांड होम तो दो भेजे गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:17 PM

मामले में पुलिस ने केसकर्ता के नाबालिग बेटे को किया निरुद्ध, स्वर्णकार सहित उसके बालिग दोस्त हुए गिरफ्तार

इशाकचक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर भट्टा रोड के रहने वाले मो पीर अख्तर ने अपने बेटे सहित उसके दोस्त और एक स्वर्णकार के विरुद्ध उनके घर से चोरी हुए आभूषणों के मामले में केस दर्ज कराया था. उक्त मामले में इशाकचक पुलिस ने सोमवार देर रात ही केसकर्ता के नाबालिग बेटे सहित एक अन्य को निरुद्ध किया था. साथ ही पुलिस ने केसकर्ता के बेटे को चोरी के लिए उकसाने के आरोपित उसके दोस्त मो अकील और चोरी का सोना खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर निरुद्ध किये गये दो विधि विरुद्ध बालकों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें रिमांड होम भेज दिया गया.

जीरोमाइल में घर के बाहर से बाइक चोरी

औद्याेगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के सबौर रोड के रहने वाले गोपाल कुमार राय ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 20 अक्तूबर को रात में उन्होंने अपनी बाइक अपने घर के बाहर लगायी थी. जिसके बाद रात करीब 8.50 बजे उनकी बाइक चोरी हो गयी. बाइक चोरी होने की शिकायत थाना को देने के बाद उन्होंने अपने स्तर से भी बाइक खोजबीन करने की कोशिश की. पर बाइक नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंच मामले में केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version