एक साथ दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण मामले में अब तक बरामदगी नहीं
एक साथ दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण मामले में अब तक बरामदगी नहीं
बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित महाराज घाट इलाके की रहने वाली दो नाबालिग स्कूली छात्राएं एक साथ लापता हो गयी. इस बाबत परिजनों ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया था. विगत 25 अक्तूबर को दर्ज कराये गये केस के बाद भी उसकी बरामदगी नहीं की जा सकी है. रविवार को बच्चियों के परिजन थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके बच्चियों के अपहरण मामले में किसी युवक का उन्हें फोन आया था. उक्त नंबर दिये जाने के बाद पुलिस अब युवक का पता लगाने में जुट गयी है. विशेष अभियान में 7 गिरफ्तार, 516 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से विगत शनिवार और रविवार को चलाये गये समकालीन अभियान (एस ड्राइव) के दौरान विभिन्न मामलों में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 425 जमानती, 89 गैर जमानती और 2 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है. अवैध खनन मामलों में पुलिस ने दो मिनी हाइवा भी जब्त किया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में 17.25 लीटर देसी और 4 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. यातायात नियमों के उल्लंघन मामलों में पुलिस ने वाहन चालकों से कुल 85 हजार रुपये बतौर फाइन की वसूली की है. मायके में आकर पति ने पत्नी को पीटा, केस दर्ज बड़ी खंजरपुर स्थित अपने मायके में आयी शालिनी देवी ने गोड्डा के बेलबड्डा निवासी अपने पति धनंजय यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. उन्होंने बरारी थाना को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि वर्तमान में वह अपने मायके में रह रही हैं. विगत शुक्रवार को उनके पति मायके में घुस गये और दहेज की मांग करते हुए मारपीट और गाली गलौज करने लगे. दहेज नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी. जिसके बाद व मामले की शिकायत लेकर बरारी थाना पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है