अपहरण के दो अलग-अलग मामले आये सामने, एसएसपी से परिजन लगा रहे गुहार

अपहरण के दो अलग-अलग मामले आये सामने, एसएसपी से परिजन लगा रहे गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:07 PM

पुलिस जिला के विभिन्न इलाकों में लड़की और महिला के दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं. उक्त मामलों में आवेदकों ने वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर बरामदगी की गुहार लगायी. केस 1. ससुराल वालों पर नवविवाहित के अपहरण का आरोप जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी अभ्यास कुमार शुक्रवार को पत्नी के अपहरण की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. बताया कि पांच साल पूर्व परीक्षा देने के क्रम में उनकी मुलाकात ऋतु कुमारी से हुई थी. जिसके बाद विगत 9 नवंबर 2024 को महिला थाना में दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी की, लेकिन लड़की के परिवार के लोग नाराज थे. शादी के बाद वह पत्नी के साथ अपने घर पर रह रहे थे. विगत 14 नवंबर को वह अपने काम पर गये थे और घर में कोई नहीं था. तभी उनके ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे और पत्नी को बलपूर्वक अपने साथ लेकर चले गये. वापस लौटने पर उन्होंने काफी खेाजबीन की. इसी दौरान उनके साला ने उन्हें एक रिकॉर्डिंग भेज कर जान से मारने की धमकी दी. आवेदक ने मामले में अपनी पत्नी को वापस उस तक पहुंचाने की गुहार लगायी है. केस 2. शादी की नीयत से नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप पिछले 15 दिनों से लापता नाबालिग बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लेकर मां शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. आवेदिका ने नवगछिया के इस्माइलपुर निवासी एक युवक पर बेटी को शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उक्त आरोपित उनकी बेटी से फोन पर अक्सर बात करता था. जिसको लेकर उन्होंने पूर्व में अपनी बेटी को काफी समझाया भी था. महिला ने बताया कि उक्त आरोपित दो माह पूर्व अपने पिता को लेकर उनके शाहकुंड स्थित घर पर शादी का प्रस्ताव लेकर आया था. पर लड़की के नाबालिग होने की बात पर उन लोगों ने इंकार कर दिया. बीते 5 नवंबर की रात से उनकी बेटी लापता है. आशंका है कि उक्त युवक ने ही उनकी बेटी का अपहरण किया है. मामले में एसएसपी ने उन्हें जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version