18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक सुधार नहीं, तब तक जिला मुख्यालय में रह कर काम करेंगे सभी सीओ व सीआइ

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को दो बैठकें की. डीआरडीए के सभाकक्ष में लंबित दाखिल-खारिज वाद, नीलमपत्र वाद, परिमार्जन, भू- मापी, अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमि चिह्नित करने के कार्यों के निष्पादन की स्थिति की अंचलवार समीक्षा की. समीक्षा क्रम में कई अंचलों की स्थिति काफी असंतोषजनक पायी गयी.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को दो बैठकें की. डीआरडीए के सभाकक्ष में लंबित दाखिल-खारिज वाद, नीलमपत्र वाद, परिमार्जन, भू- मापी, अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमि चिह्नित करने के कार्यों के निष्पादन की स्थिति की अंचलवार समीक्षा की. समीक्षा क्रम में कई अंचलों की स्थिति काफी असंतोषजनक पायी गयी. डीएम ने सुधार करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे आम जनता को कठिनाई हो रही है. आम जनता के हित को देखते हुए वैसे अंचलों के सभी राजस्व कर्मचारी, सर्किल इंस्पेक्टर व सीओ अपने सभी कार्यों के पेंडेंसी को त्वरित गति से निष्पादित करते हुए सामान्य स्तर पर लाने तक जिला मुख्यालय में ही स्टे करेंगे. दूसरी बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई. अपर समाहर्ता (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह ने बारी-बारी से सभी मामलों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. दाखिल-खारिज के मामलों में 60 व 75 दिन से अधिक के आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. डीएम ने नीलामपत्र वाद के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें