Loading election data...

राजनीतिक पार्टी के समर्थन को लेकर इंजीनियरिंग छात्रों के दो गुटों में हुई थी मारपीट, काउंटर केस दर्ज

राजनीतिक पार्टी के समर्थन को लेकर इंजीनियरिंग छात्रों के दो गुटों में हुई थी मारपीट, काउंटर केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:41 PM

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र स्थित भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को वाइवा के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में काउंटर केस दर्ज किया गया है. छात्रों के दोनों गुटों की ओर से घायल छात्रों की ओर से मामले में औद्योगिक थाना में आवेदन दिया गया था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया. मामले में पुलिस ने कॉलेज जाकर भी प्रबंधन से बात की. हालांकि छुट्टी होने की वजह से कई शिक्षक मौजूद नहीं थे. मामले में कॉलेज के हॉस्टल के वार्डनों से भी पूछताछ किये जाने की बात कही गयी. बता दें कि एक पक्ष के घायल छात्र में से एक को रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तो दूसरे गुट के घायल छात्र को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया. मामले में दोनों गुट के बीच राजनैतिक पार्टी के समर्थन को लेकर विवाद हुआ था. एक गुट भाजपा तो दूसरा गुट राजद को सपोर्ट करता है. घाटना को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य से मामले में हुई अनुशासनिक कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया. कॉल करने पर फोन नहीं रिसीव किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version