20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

कचारी थानाक्षेत्र खवासपुर के रमाकांत यादव के दोनों पुत्र शिवम कुमार(14) व अजित कुमार(13)की शुक्रवार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी

एकचारी थानाक्षेत्र खवासपुर के रमाकांत यादव के दोनों पुत्र शिवम कुमार(14) व अजित कुमार(13)की शुक्रवार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. दोनों अपनी मां के साथ नानी के घर दुर्गापूजा देखने झारखंड के राजमहल स्थित कोठी बगीचा गये थे. वहां के बच्चों के साथ तालाब में दोनों भाई नहाने गये व गहरे पानी में चले गये. खोजबीन में उनके तालाब में डूबने का संदेश होने पर खोजबीन की गयी, तो दोनों का शव तालाब से निकाला गया. पूर्व विधायक रामबिलास पासवान, जिप सदस्य जनार्दन आजाद, मुरली यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया व हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया. परिवार में इन दो भाइयों के अलावा एक बहन है. परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है.

सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. कल्याणपुर मोतीचक के जख्मी युवक लक्ष्मण कुमार मंडल (26) व दशरथ मंडल (22) को रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि दोनों युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हैं. गंभीर स्थिति देख दोनों को रेफर किया गया. कुछ लोग सड़क दुर्घटना से जख्मी होकर इलाज करा कर अस्पताल से घर गये.

दुकान से खिंच कर मारपीट का आरोप, केस दर्ज

शिवनंदनपुर में एक पीड़ित ने दुकान से खींच कर मारपीट का केस दर्ज कराया है. जख्मी नीतीश कुमार ने दुकान में बैठी बहन को पड़ोस के लोगों ने खींच कर बाहर निकाल मारपीट कर बेहोश कर दिया. पीड़ित ने मारपीट कर घायल करने का नामजद मामला थाना में दर्ज कराया है. बताया कि बहन को बचाने में मुझे व एक अन्य को भी घायल कर दिया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. इधर घाट रोड में रेडिमेड दुकान चला रहे महाजन टोला के ब्रजेश गुप्ता ने दुकान सफाई के दौरान पानी बहने पर नामजद आरोपित पर गाली गलोज करने मना करने पर मारपीट कर गल्ले में रखे 20 हजार रुपये निकाल लेने व रंगदारी में एक लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

दो विभिन्न स्थानों पर चोरी

थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया. दिलगौरी के मुकेश कुमार ने बंद घर का ताला खोल कर अंदर अलमीरा में रखे जेवरात चोरी कर लेने का मामला दर्ज कराया है. मिरहट्टी की अंजनी देवी ने घर का ताला तोड़ कर घर में रखे समान सहित जमीन का कागजात चोरी कर लेने का केस थाना में दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें