14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : कजरैली के सिमरिया में एक साथ दो सगे भाई की मौत

कजरैली थानाक्षेत्र के सिमरिया गांव में अज्ञात कारण से दो सगे भाई की मौत हो गयी. पहले छोटे भाई फरहान (6 वर्ष) को पेट दर्द की शिकायत हुई.

कजरैली थानाक्षेत्र के सिमरिया गांव में अज्ञात कारण से दो सगे भाई की मौत हो गयी. पहले छोटे भाई फरहान (6 वर्ष) को पेट दर्द की शिकायत हुई. परिजनों को लगा कि उसे सांप ने डस लिया है. गांव में तांत्रिक के पास उसे परिजन ले गये. पर तब तक उसकी जान चली गयी. उसके कुछ ही देर बाद बड़े भाई इरफान (10 वर्ष) की भी तबीयत बिगड़ गयी. उसके मुंह से हल्का फेन आने लगा. उसे इलाज के लिए भागलपुर तरफ लेकर निकले पर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया. एक साथ एक ही घर से दो बच्चों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. बच्चे के पिता मो सिकंदर पेशे से राजमिस्री हैं. सिकंदर को तीन बेटे में दो की मौत एक साथ अचानक मौत हो गयी.

क्यों हुई मौत अज्ञात

गांव के मो सुलेमान ने बताया कि सोमवार देर रात अचानक पहले छोटे भाई की तबीयत बिगड़ गयी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गयी. परिजन कुछ समझ पाते तब तक बड़े भाई की भी तबीयत खराब होने लगी. परिजन उसे लेकर अस्पताल जा ही रहे थे कि उसने भी दम तोड़ दिया. सुलेमान ने बताया कि मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. किसी विषैले जीव ने बच्चे को डस लिया या फिर खेलने के दौरान कुछ विषैला पदार्थ खा लिया, इसका किसी को कुछ पता नहीं है. दोनों बच्चों को मंगलवार को मिट्टी दी गयी.

गोदी में ही दोनों बच्चों ने त्याग दिये प्राण, बेबस परिजन कुछ नहीं कर पाये

सिमरिया में एक ही घर से दो मासूम बच्चों की अर्थी उठने की घटना ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया. बच्चे के मां-पिता व भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों ने दो घंटे के भीतर परिजन की गोदी ही सिर रख कर प्राण त्याग दिये पर उन्हें बचाने का कोई उपाय नहीं हो पाया. वही कजरैली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें परिजन द्वारा लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. मामले के बारे में पता किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें