तालाब में दो स्कूली बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मातम

इशीपुर बाराहाट थानाक्षेत्र मधुरा सीमानपुर के सुधीर साह का पुत्र मुकेश साह (12) व शेख सोनू का पुत्र शेख शहनवाज (12) की मौत गांव के तालाब में डूबने से हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:57 AM

इशीपुर बाराहाट थानाक्षेत्र मधुरा सीमानपुर के सुधीर साह का पुत्र मुकेश साह (12) व शेख सोनू का पुत्र शेख शहनवाज (12) की मौत गांव के तालाब में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही इशीपुर के पुअनि अजय कुमार व पुअनि ब्रजेश सिंह ने सदलबल घटनास्थल पहुंच दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों व आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चे उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में पढ़ने गये थे. टिफिन में दोनों घर के लिए चल दिये, इस बीच गांव के बाहर तालाब में नहाने चले गये, जहां उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं चला व दोनों डूब गये. थोड़ी देर के बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने तालाब के किनारे बच्चों का कपड़ा देखा, जबकि कोई अगल बगल नहीं दिखा. खोजबीन में दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर स्थानीय डॉक्टर से दिखाया गया. डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के अभिभावकों ने पुलिस को आवेदन देकर मौत के लिए किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. गांव में एक साथ दो-दो बच्चों की मौत पर मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कॉलेज शिक्षक ने काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के समर्थन में मुरारका महाविद्यालय के शिक्षको ने काला बिल्ला लगा कर विरोध दर्ज किया. विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षकों के प्रमोशन में विलंब होने से शिक्षकों में आक्रोश है. बिहार के कई विश्वविद्यालय ने प्रमोशन का लाभ शिक्षकों को दे चुके हैं, परंतु यहां अनावश्यक विलंब किया जा रहा है. महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ कुमार प्रभाष ने कहा कि यदि जल्द से जल्द शिक्षकों को प्रमोशन नहीं दिया गया, तो 11 नवंबर से विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध विश्वविद्यालय में होने वाले धरना और आमरण अनशन के समर्थन में आंदोलन किया जायेगा. डॉ नागेंद्र तिवारी, प्रो हुमायूं, डॉ मुकेश, डॉ अर्पित मित्रा, डॉ अनूप श्री विजयनी, डॉ राकेश रंजन, राकेश कुमार ने काला बिल्ला लगा कर विरोध दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version