बीमरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले में दो बहनों की पुलिस को तलाश

बीमरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले में दो बहनों की पुलिस को तलाश

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 11:38 PM

जोगसर थाना क्षेत्र की रहने वाली दो बहनें के विरुद्ध लाखों रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को असम से पहुंची एक साध्वी जोगसर थाना पहुंची थी. जिसमें भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित खंजरपुर इलाके के आसपास रहने वाली अनामिका और भावना के विरुद्ध ठगी करने का आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने दिये गये दस्तावेजों और प्राथमिकी के लिए आवेदन को प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में कई दिनों तक कार्रवाई कराने और ठगी हुए पैसों को वापस कराने को लेकर पत्राचार सहित अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रही थी. मामले में कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने कोर्ट का शरण लिया. कोर्ट द्वारा मामला संज्ञान में लिये जाने के बाद कोर्ट के कागजात के साथ गुरुवार को साध्वी जोगसर थाना पहुंची थी. जहां उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि बीमारी के नाम पर उनसे पैसे लिये गये थे. और अब पैसे लौटाने को लेकर न तो उनके कॉल का जवाब दिया जा रहा है और नही मेसेज का. मामले में पुलिस अनामिका और भावना नामक दो बहनों की तलाश में जुट गयी है. सत्यापन के बाद मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाई करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version