Loading election data...

गंगा स्नान को गयी दो बहनें सड़क हादसे में घायल, इलाज के दौरान एक की मौत

गंगा स्नान को गयी दो बहनें सड़क हादसे में घायल, इलाज के दौरान एक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:22 PM

छठ पर्व को लेकर सोमवार को कहलगांव में गंगा स्नान कर धोरैया लौट रही दो बहनें सड़क हादसे में घायल हो गयी. घटना के बाद दोनों को धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृत महिला के भाई गोड्डा जिला के निवासी श्याम सिंह का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बयान में कहा है कि उनकी दो बहन सुलोचना देवी और सुमित्रा देवी अपने ससुराल बांका जिला के धोरैया स्थित बसबित्ता से सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए कहलगांव आयी थी. लौटने के क्रम में कुसमहा मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार भैंस से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर उनकी बहनों को धक्का मार दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इलाज के दौरान सुलोचना देवी की मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि सुमित्रा मायागंज अस्पताल में भर्ती है.

पूजा करवाने आये पुजारी की बाइक चोरी, केस दर्ज

बरारी थाना क्षेत्र के घूरन पीर बाबा चौक के समीप एक मोबाइल कंपनी के कार्यालय के पास से 29 अक्तूबर को बाइक चोरी हो गयी. मामले में चोरी हुई बाइक के मालिक नाथनगर के दुधैला निवासी पुजारी अभिषेक कुमार झा के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 29 अक्तूबर को शाम पौने छह बजे वह अपनी बाइक से कार्यालय में पूजा करवाने के लिए आये थे. और बाइक कार्यालय के समीप लगाकर पूजा करवाने चले गये. शाम करीब साढ़े 7 बजे वापस लौटने पर बाइक वहां से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version