12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के दो धंधेबाज के साथ 5 शराबी गिरफ्तार, उपकरण व स्कूटी जब्त

शराब के दो धंधेबाज के साथ 5 शराबी गिरफ्तार, उपकरण व स्कूटी जब्त

मद्य निषेध अधिनियम को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान में रविवार देर रात भागलपुर पुलिस ने शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोहल्ले में रहने वाले जोगेंद्र मंडल सहित लैलख निवासी मो हासिम को गिरफ्तार किया. दोनों धंधेबाजों का पूर्व में भी मद्य निषेध अधिनियम को लेकर आपराधिक इतिहास रहा है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में देर रात की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 20 लीटर देसी शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी को जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने उसी जगह शराब पी रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. अल्कोहल टेस्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इधर बरारी पुलिस ने हाई स्कूल चौक के पास देर रात चेकिंग अभियान लगा कर स्कूटी सवार दो लोगों को पकड़ा. मुंह से शराब की गंध आने के बाद पुलिस ने उन्हें थाना ले जाकर अल्कोहल टेस्ट कराया. उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. मामले में पुलिस ने उनकी स्कूटी को भी जब्त की है. गिरफ्तार दोनों स्कूटी सवारों में एक निजी अस्पताल का कंपाउंडर और एक एंबुलेंस चालक है. उन्हें सोमवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया गया. न्याय की गुहार लगाने पहुंचे एसएसपी ऑफिस सजौर थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर की रहने वाली झूना देवी सोमार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने आवेदन देकर पूर्व में दर्ज कराये गये केस में कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों के साथ मिल गयी है.और जब भी वह मामले में कार्रवाई की गुहार लेकर थाना जाती है तो वहां से उन्हें बहाना बनाकर भेज दिया जाता है. इधर सोमवार को महिला थाना में महिला प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी. जहां उन्होंने बताया कि वह पिछले कई दिनों महिला थाना का चक्कर लगा रही है. पर उसकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है. नवगछिया में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत नवछिया में एक दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही एक की मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें