सुलतानगंज थाना पुलिस ने दो विभिन्न स्थान से चोरी की बाइक बरामद कर मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. एक बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चलाने को लेकर बाइक मालिक ने देख लिया. सूचना पुलिस को देकर बाइक पेट्रोल पंप पर तेल भराने पहुंचने की सूचना दी. पुलिस बाइक व बाइक चालक को पकड़ा. पकड़े युवक से पूछताछ के बाद निशानदेही पर चोरी की दूसरा बाइक बरामद की. बाइक चोरी की घटना में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जमीन विवाद में आधा दर्जन जख्मी सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के कलाली गली में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से चार लोग जख्मी है. जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. एक पक्ष से जख्मी महबूब आलम व बीबी शबनम तथा दूसरे पक्ष से जख्मी समसुल आलम, मास्टर,मो आजाद व रेशमा खातून का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक पक्ष से समसुल आलम व दूसरे पक्ष से महबूब आलम को मायागंज रेफर कर दिया. दोनों पक्ष से थाना पुलिस से शिकायत की है. इधर मारपीट के एक अन्य मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है