न्यायालय से निर्गत नोटिस का तामिला कराने गये दो चौकीदारों को भगाया
नोटिस का तामिला कराने गये दो चौकीदारों को भगाया
बिहपुर. झंडापुर थाना में पदस्थापित चौकीदार चकप्यारे झंडापुर के मो जनीफ मंसूरी पिता स्व रसूल मंसूरी ने दो अप्रैल को झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में चौकीदार ने लिखा है कि दो अप्रैल की सुबह साढ़े 10 बजे एक अन्य चौकीदार मड़वा के शिव शंकर पासवान पिता स्व सिपाही पासवान के साथ न्यायालय कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल नवगछिया के मिस केस संख्या- 282/24 में दयालपुर के कुल पांच लोगों के विरुद्ध निर्गत नोटिस झंडापुर थाना से प्राप्त कर तामिला के लिए जब नवनीत झा पिता मनोरंजन झा उर्फ लड्डू के घर पर पहुंचा और नोटिस प्राप्त करने का अनुरोध किया. नवनीत झा ने उक्त नोटिस को पढ़ कर फेंकते हुए दोनों चौकीदारों को गाली-गलौज करने लगा. चौकीदार ने जब गाली-गलौज करने से मना किया, तो जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धक्का देकर भगाने लगा. मौके पर ही झंडापुर थानाध्यक्ष को फोन लगा कर गाली गलौज कर दिया. दोनों चौकीदारों को धक्का देकर अपने घर से भगाते हुए देख लेने की धमकी दी है. नवनीत झा और हरेराम झा के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत नोटिस का तामिला नहीं हो पाया. चौकीदार ने आवेदन में अभियुक्त नवनीत झा पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग थानाध्यक्ष से की है. झंडापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा, आवेदन के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट व सरकारी कामकाज में बाधा समेत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.