सबौर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दो महिला अभियुक्तों को भेजा गया जेल

सबौर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दो महिला अभियुक्तों को भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:16 PM

सबौर में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो महिला अभियुक्तों को देर रात गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार शाम उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में प्रमोद सिंह की पत्नी सुधा कुमारी और वकील सिंह की पत्नी शोभा कुमारी शामिल है. मामले में मृतक अनिरुद्ध मंडल उर्फ धोको की भाभी रूबी देवी के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. कांड के मुख्य अभियुक्त सिकंदर मंडल सहित राज कुमार सिंह उर्फ राजा, प्रमोद कुमार सिंह, वकील मंडल, सुग्गी देवी, सुधा कुमारी और शोभा कुमारी सहित 4-5 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. चेन झपटमारी के दौरान स्कूटी से गिरी युवती, गंभीर जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट मुख्य सड़क पर मंगलवार देर शाम झपटमारों ने एक स्कूटी सवार युवती को सड़क पर गिरा दिया. घटना में स्कूटी चला रहा युवक सहित युवती दोनाें गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गये और स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवती और युवक स्कूटी पर सवार होकर कोयला घाट सड़क पर जा रहे थे. तभी पीछे से आये अज्ञात बाइक सवार झपटमारों में से एक ने युवती के गले से चेन झपटने का प्रयास किया. उनके हाथ चेन तो नहीं आया पर इसकी वजह से लगे झटके से स्कूटी अनियंत्रित हो गयी. इधर झपटमार भी आदमपुर चौक की ओर फरार हो गये. युवती को आदमपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं युवक को आंशिक चोटें आयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी इसी तरह एक महिला के साथ बाइकसवार झपटमारों ने उसी रोड पर झपटमारी का प्रयास किया था. मारपीट मामले में केस दर्ज औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गोपालपुर गांव में रहने वाली कविता कुमारी ने अपने विपक्षियों पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर थाना को दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दर्ज केस में वरुण यादव, स्वीटी कुमारी, बमबम यादव, प्रीति कुमारी, मीरा देवी, सुलेखा देवी आदि लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version