गनौल गांव में बुधवार की शाम ननिहाल में रह रहा नवगछिया पचगछिया के मो अफजल का दो वर्षीय पुत्र शाहिद की डूबने से मौत हो गयी. मृतक का चचेरा नाना गनौल के मो इसराइल ने बताया कि बच्चा करीब एक महीना से ननिहाल में रह रहा था. बांध पर खेलने के दौरान बुधवार की शाम गंगा नदी से आये पानी में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद किया गया. परिजन अपने संतुष्टि के लिए पीएचसी नारायणपुर ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि देर रात अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान ने बताया कि पचगछिया में गुरुवार को शव को दफनाया गया है.
स्कॉर्पियो घर के दरवाजे से चोरी
गोपालपुर थाना सिघिंयामकंदपुर के चंदन कुमार चौधरी ने स्कॉर्पियो घर के दरवाजे पर से चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उसने पुलिस को बताया कि निजी गाड़ी मेरे घर के सामने से अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. काफी खोजने के बाद भी पता नहीं चला. गाड़ी का रंग सफेद है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है. चार चोर गाड़ी चुराते दिख रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने से बाइक की चोरी
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात चोर ने एक बाइक का लॉक तोड़ कर चोरी कर लिया. उस्मानपुर के राजीव कुमार मंडल पिता ब्रजनंदन मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि दोपहर करीब ढ़ाई बजे रुपये निकासी करने ग्रामीण बैंक आया था. बाइक बैंक के बाहर लगा कर बैंक के अंदर गया. 30 मिनट बाद जब बैंक से बाहर आया, तो बाइक गायब थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है