युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, अब आरोपित मां और बहन को दे रहे धमकी
युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, अब आरोपित मां और बहन को दे रहे धमकी
जगदीशपुर (बाइपास) थाना क्षेत्र में दो साल पूर्व एक युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोप में दर्ज केस काे लेकर मृतका की मां गुरुवार को सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने सिटी एसपी से मिल कर मामले में उन्हें इंसाफ दिये जाने की गुहार लगायी. एसपी कार्यालय पहुंची आवेदिका ने बताया कि घटना को लेकर उनकी ओर से 22 नवंबर 2022 को केस दर्ज कराया गया था. इसमें अब तक कांड के अभियुक्त रौशन की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. पीड़िता ने बताया कि उक्त मामले में थाना के मेल में आकर आरोपितों की ओर से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि विगत 29 जनवरी 2023 की रात रौशन कुमार मंडल, फुद्दन मंडल सहित अन्य दो-तीन अभियुक्तों ने षड़यंत्र के तहत उनके घर पर आकर गालियां दी. और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जल्दी से केस को उठा लोग नहीं तो उनकी दूसरी पुत्री का भी अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करेंगे. लगातार अभियुक्तों की ओर से खुद दी जा रही और दूसरों से भी दिलवायी जा रही धमकी से वह परेशान हैं. उन्होंने जल्द से जल्द कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है. मामले में सिटी एसपी ने आवेदिका की गुहार सुनकर तुरंत थानाध्यक्ष से फोन पर बात की और मामले की अद्यतन स्थिति के साथ मामले में लंबित कार्रवाई को पूरी करने का निर्देश दिया है. 16 दिनों से लापता 14 वर्षीय पुत्री के मामले में दर्ज कराया केस खंजरपुर इलाके में किराये पर रहने वाली घोघा निवासी एक महिला ने 16 दिनों से लापता पुत्री के मामले में अपहरण का केस दर्ज कराया है. आवेदिका ने पुलिस को जानकारी दी है कि विगत 6 अगस्त को उनकी पुत्री दुकान से कुछ सामान लाने के लिए निकली थी. जिसके बाद से वह लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उन्होंने बरारी थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने आशंका है कि पीरपैंती के दुलदुलिया गांव के रहने वाले सोम कुमार मंडल ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया और किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है