17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news दो युवकों ने घर के सामने वृद्ध से 32 हजार लूटे, की मारपीट

दो युवकों ने मरवा वार्ड पांच के जनार्दन पांडे (72) पिता स्व दशरथ पांडे वार्ड पांच से मारपीट कर 32 हजार दौ सौ रुपये लूट लिया

झंडापुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने मरवा वार्ड पांच के जनार्दन पांडे (72) पिता स्व दशरथ पांडे वार्ड पांच से मारपीट कर 32 हजार दौ सौ रुपये लूट लिया. इस दौरान युवकों ने वृद्ध से मारपीट भी की. यह घटना पुलिस कैंप से सौ मीटर की दूरी पर मरवा स्थित भोला मंदिर के समीप घटी. पुलिस कैंप में आधा दर्जन बीएमपी जवानों को तैनात किया गया है. बावजूद अपराधियों ने बेखौफ हो घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित जनार्दन पांडे ने बताया कि आठ दिन पहले मरवा पंचायत के सरपंच ने बैंक में जमा करने के लिए 32 हजार दौ सौ रुपये दिया था. घर के समीप ही खड़ा था, तभी मरवा के मंटू राय पिता सुकुल राय और रूपेश कुमार चौधरी पिता स्व नागेश्वर चौधरी अचानक पहुंच दोनों ने मेरा नाक-मुह दबा जबरन खींचते हुए कुछ दूर ले गये, तभी बचाने के लिए चिल्लाने पर कुछ महिलाओं की नजर मुझ पर पड़ी. जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट कर कुर्ते की जेब से 32 हजार दो सौ रुपये लूट लिया. दोनों ने जाते समय धमकी दी है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही झंडापुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित ने मंटू राय और रूपेश चौधरी को नामजद बना झंडापुर थाना में आवेदन दिया है. घटना से ग्रामीणों में रोष है. लोगोंं ने घटना की निंदा की. झंडापुर पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में शामिल दोनों युवक पूर्व में जेल काट चुके हैं. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार से बात करने पर बताया कि मामला लूट-छिनतई का नही, बल्कि मारपीट का है. आवेदन मिला है, जांच की जा रही है. पीड़ित जनार्दन पांडे ने घटना को लेकर एक वीडियो फुटेज सोशल साइट पर वायरल किया है जिसमें विस्तार से घटनाक्रम बताया है. बीते दिनों झंडापुर थाना क्षेत्र के सहोरी गांव से चोर ने जलावन लदी एक जुगाड़ गाड़ी चोरी कर सारा जलावन गायब कर दिया. जुगाड़ गाड़ी खाली स्थिति में मकंदपुर चौक से बरामद हुआ. जुगाड़ चालाक मो दाऊद ने झंडापुर थाना में गांव के ही एक युवक को नामजद अभियुक्त बना आवेदन दिया है. बीते माह औलियाबाद और झंडापुर दोनों काली मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. आज तक चोर गिरफ्तार नहीं हुआ. 15 दिनों के भीतर औलियाबाद गांव से दो बाइक की चोरी की घटना का खुलासा नही हुआ और न चोर मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें