20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया बिल का भुगतान 15 दिनों में नहीं करने पर विवि की बिजली काट दी जायेगी

विश्वविद्यालय अगर बकाया बिजली का बिल 15 दिनों में जमा नहीं करता है, तो कनेक्शन काट दिया जायेगा

-बिजली कंपनी के शहरी कार्यपालक अभियंता ने दिया अल्टीमेटम और कहा, उपकेंद्र के लिए जमीन जिन शर्तों पर दी गयी है, उसका कागजात दिखाये

-पिछली बार कनेक्शन काटने गये तो मोहलत मांगा और अभी बयानबाजी कर रहा विवि प्रशासन

-अपर मुख्य सचिव का निर्देश है, फिर भी नहीं कर रहे भुगतानवरीय संवाददाता, भागलपुर

विश्वविद्यालय अगर बकाया बिजली का बिल 15 दिनों में जमा नहीं करता है, तो कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह अल्टीमेटम शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि पिछली बार कनेक्शन काटने की बात पर उन्होंने खुद कहा था कि अकाउंट डिफ्रिज है और एक्टिव होते ही भुगतान किया जायेगा. अपर मुख्य सचिव का भी कुलपति को निर्देश है कि बकाया बिल का भुगतान किया जाये. बकाया बिल जमा करने के बजाय मामले को उलझाने की कोशिश की जा रही है. कुछ से कुछ बयानबाजी किया जा रहा है. उनका यह रवैया पिछले दो वर्षों से है. पावर सब स्टेशन के लिए जमीन दी गयी थी तो किन शर्तों पर जमीन उपलब्ध करायी गयी थी, यह उनको बखूबी पता है. किराया अगर चाहिए, तो जिन शर्तों पर जमीन दी गयी थी, उसका कागजात दिखायें. अब अगर बिजली कनेक्शन काट दी गयी, तो इसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

बीते दिनों बैठक कर कुलपति ने कहा था कि जिस जमीन पर विद्युत पावर ग्रिड बना हुआ है वह जमीन विश्वविद्यालय की है. उस जमीन का मालिकाना हक विश्वविद्यालय का है. टीएमबीयू का एस्टेट विभाग हर साल उस जमीन का रसीद कटवाता आ रहा है. जमीन का म्यूटेशन का टीएमबीयू के नाम से है. साथ ही उक्त जमीन बिहार राज्य के राज्यपाल के नाम से है. ऐसे में जमीन की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है.

आज होली फैमिली और मायागंज फीडर की बिजली रहेगी बंद

रविवार को शहर के दो फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. होली फैमिली फीडर शाम के 4.30 बजे लेकर शाम के 6.30 बजे तक बंद रहेगा. मायागंज फीडर सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक बंद किया जायेगा. तिकलमांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि तिलकामांझी चौक से लेकर मनाली चौक तक पोल खड़ा करने का कार्य होगा. इसके मद्देनजर होली फैमिली फीडर बंद रहेगा. तिलकामांझी बस स्टैंड से लेकर तिलकामांझी चौक तक भी पोल खड़ा करने के काम को लेकर मायागंज फीडर बंद रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें