टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल चार में वर्चस्व को लेकर दो दिन पहले छात्राें के दो गुट में हुए मारपीट को लेकर विवि प्रशासन कार्रवाई करने के मूड में है. हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को गुरुवार तक हरहाल में कमरा खाली करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर उन छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि मामले को लेकर कुलपति ने कड़ा एक्शन लेने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को विवि के अधिकारी की टीम हॉसटल जांच करने जायेगी. ऐसे में अवैध रूप से रहने वाले छात्र कमरा में मिलते है, या किसी कमरा में ताला लगाकर रखा है. तत्काल उस ताला को विवि प्रशासन के अधिकारी तोड़ेंगे. विवि का ताला कमरा में लगा दिया जायेगा. इसमें किसी प्रकार का बाधा डालने का प्रयास किया जायेगा, तो उनके खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई कर दी जायेगी. उनके शैक्षणिक डिग्रियों को रद्द करने की दिशा में भी प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों का सूची विवि को मिल गया है. उस हॉस्टल में करीब दो दर्जन ऐसे छात्र है, जो अवैध रूप से ही रह रहे हैं. इसके बाद अन्य हॉस्टलों की भी जांच की जायेगी. दूसरी तरफ हॉस्टल के नये अधीक्षक की खोज विवि स्तर से शुरू कर दी गयी है. ———————— जांच में छात्रों ने कहा, अवैध रूप से रहने वाले छात्र नहीं देते थे कमरा जांच में हॉस्टल में रहने वाले वैध छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि अवैध रूप से रहने वाले छात्र उनलोगों को कमरा नहीं देते थे. छात्रों का कहना था कि अधीक्षक डॉ विवेक कुमार हिंद ने कमरा आवंटित कर सूची प्रकाशित कर देते थे. लेकिन अभिषेक कुमार नामक छात्र उन लोगों को आवंटित कमरे में नहीं रहने देते थे. अभिषेक कुमार अपने चहिते को कमरा आवंटित करता था. डर से वैध छात्र कुछ नहीं बोल पाते थे. छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि जब-जब अधीक्षक हॉस्टल आते थे. अभिषेक सहित उसके कुछ छात्र निकल जाते थे. —————————- कमेटी ने घायल छात्र से पूछताछ करने जेएलएनएमसीएच – घटना को लेकर विवि में बनी कमेटी के समन्वयक प्रो बिजेंद्र कुमार की नेतृत्व में टीम घायल छात्र से पूछताछ करने बुधवार को जेएलएनएमसीएच पहुंची. कमेटी ने पीजी हॉस्टल चार में रहने वाले घायल छात्र अभिषेक से मिले.घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उस पर लगे आरोपों के बारे में भी अधिकारियों ने पूछताछ की. छात्र ने लगे आरोप को निराधार बताया. छात्र ने मारपीट की पूरी घटना व शामिल लड़कों के बारे में विस्तार से बताया. लेकिन कमेटी की दूसरे घायल छात्र सावन कुमार से मुलाकात नहीं हो पायी. वहीं, छात्र सावन कुमार ने कहा कि उसका दूसरे वार्ड में उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है