भागलपुर. शाहकुंड से असरगंज जाने वाली सड़क पर लत्तीपुर गांव के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजा घायल हो गये. घायलों में मतुवा बिशनपुर निवासी मो अशफाक की स्थिति गंभीर है. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. जबकि भांजा मो अली खतरे से बाहर है. अशफाक के बहनोई इनामुद्दीन ने बताया कि उसका साला बुधवार को ही घर आया था. कुछ देर रहने के बाद वह उसके पुत्र मो अली को लेकर ननिहाल निकला था. कुछ देर बाद ही घटना की सूचना मिली. इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए शाहकुंड स्थित अस्पताल ले गये. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया, फिर अशफाक की स्थिति गंभीर बताते हुए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजा घायल
शाहकुंड से असरगंज जाने वाली सड़क पर लत्तीपुर गांव के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजा घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement