17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजी की विदाई कराने ससुराल पहुंचे चाचा की पिटाई

असियाचक पंचायत के एक गांव में भतीजी की विदाई कराने गये चाचा की पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है

असियाचक पंचायत के एक गांव में भतीजी की विदाई कराने गये चाचा की पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बांका जिला अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का चचेरा ससुर अपने रिश्तेदारों के साथ विदाई कराने आया था. विदाई करने की बात विवाहिता के पति से करने पर पति आक्रोशित हो गया. आक्रोशित दामाद ने चचेरे ससुर की पिटाई कर दी. घटना में चचेरा ससुर जख्मी हो गया. विवाहिता के पिता ने बताया कि बेटी की शादी 2023 नवंबर में हिंदू रीति रिवाज से की थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा. कुछ दिन बाद पुत्री को प्रताड़ित कर मारपीट करने लगा. कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना. कई माह से पुत्री की विदाई को लेकर ससुराल आ रहे थे. ससुराल वाले नहीं मान रहे है. महिला के पति ने बताया कि हमेशा दूसरे से फोन कॉल पर बात करती है. मना करने पर विरोध में झगड़ा होता है. विवाहिता अपनी जिद पर अड़ी है कि मायके जायेंगे. इधर पति का कहना है कि अगर पत्नी परिजनों के साथ मायका जायेगी, तो मैं इसे नहीं रखूंगा. मामले को लेकर थाना में महिला हेल्प डेस्क में काउंसलिंग किया गया. महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगम कुमारी ने बताया कि दोनों पक्ष से परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग किया गया. काउंसलिंग के बाद विवाहिता को मायके वाले अपने साथ ले जा रहे हैं. युवती फिलहाल मायका जाना चाहती है.

रंगदारी मांगने का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया

मधुरापुर के स्व सुशील यादव का पुत्र जीतेंद्र यादव ने भवानीपुर थाना में नारायणपुर के मो गज्जू अली पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विजेताओं को पुरस्कृत कर दंगल का समापन

एकचारी थानाक्षेत्र बड़ी मोहनपुर एकचारी काली पूजा समिति की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता का रविवार की रात विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया. मुख्य अतिथि सांसद अजय मंडल ने ग्रामीणों के सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कुश्ती प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे युवाओं में खेलकूद के साथ प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है, जो मनुष्य को शिखर पर पहुंचाती है. एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार विकसित होता है. कुश्ती, क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांसद सहित पूर्व विधायक रामबिलास पासवान, सांसद प्रतिनिधि झुम्पा सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष अगहनु मंडल, सचिव सितांसु मंडल, वरुण गोस्वामी, सुलेखा देवी, सचिन पांडे, भारत भूषण यादव, राजकुमार मंडल, जिप सदस्य जनार्दन आजाद ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें