Bhagalpur news अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नवगछिया नया टोला के शैलेश कुमार(55) के रूप में हुई है. शैलेश मकर संक्रांति के लिए दूध लाने कोसी पार कदवा जा रहे थे, तभी नवगछिया जीरो माइल के समीप अनियंत्रित कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों की मदद से कार को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने कार के ड्राइवर कटिहार जिला कुरसेला थाना के इंंदू ग्राम के विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है. कार के ड्राइवर के विरुद्ध तेजी व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की प्राथमिकी मृतक के पुत्र सुमन कुमार चौरसिया के बयान पर नवगछिया थाना में दर्ज की गयी है. शैलेस कुमार बर्फ की फैक्ट्री में काम करते था. पत्नी मनफुल देवी दो दिन पहले पैरालाइसिस की शिकार हुई थी. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुत्री दीपा कुमारी बेतहासा रो रही थी. बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, चार घायल पीरपैंती. नोवाटोला एनएच-80 पर शनिवार को बाइक और साइकिल में टक्कर हुई, जिससे चार लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान लूरी यादव का पुत्र रितेश यादव, अखिलेश यादव का पुत्र राजा यादव, सूरज यादव का पुत्र मंजय कुमार और बिनोद मंडल का पुत्र नितेश कुमार के रूप में की गयी. आसपास के लोगों ने चारों घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने चारों का इलाज कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया. ऑटो-बाइक की टक्कर में तीन घायल जगदीशपुर. अस्पताल चौक के समीप शनिवार को सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में रजौन धाय हरणा के सुबोध कुमार व ईशाकचक पुलिस लाइन के गौरी कुमार व दीपक कुमार शामिल है. सभी घायलों को जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से तीनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर तीनों युवक सवार थे. तीनों भागलपुर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे एक ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एक अन्य घटना में बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मार्ग जख बाबा स्थान के समीप एक बाइक सवार ने अपना संतुलन खो दिया. असंतुलित बाइक पुलिया से टकरा गयी. इस घटना में बलुआचक हाट का युवक नवल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है