स्नातक दाखिला में छात्रों की संख्या आधा से ज्यादा घटी

टीएमबीयू में स्नातक नामांकन में छात्रों की संख्या आधा से ज्यादा घट गयी है. ऐसे में नामांकन कम होने से कॉलेजों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. कॉलेजों से जारी प्रथम व दूसरी मेधा सूची के आंकड़ा के अनुसार मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:58 PM

टीएमबीयू में स्नातक नामांकन में छात्रों की संख्या आधा से ज्यादा घट गयी है. ऐसे में नामांकन कम होने से कॉलेजों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. कॉलेजों से जारी प्रथम व दूसरी मेधा सूची के आंकड़ा के अनुसार मामला सामने आया है. मुख्यालय के नामचीन कॉलेजेां में कुल सीट से भी आधा सीट पर नामांकन नहीं हो सका है. यही हालत दूर-दराज के कॉलेजों का भी है. वहां भी इससे कम नामांकन हुआ है. जबकि स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में तीसरी लिस्ट से 29 जून तक दाखिला लिया जायेगा. इसके बाद बचे सीट पर एक से छह जुलाई तक ऑन-स्पॉट नामांकन लिया जायेगा. विवि में स्नातक में विभिन्न विषयों को मिलाकर करीब 84 हजार सीट है. ———————— नामांकन कम होने का बताया जा रहा कारण – – स्नातक नामांकन का शुल्क एक होने से मुंगेर, पूर्णिया सहित अन्य जिला के छात्र-छात्राएं अपने जिला में कराया नामांकन – नामांकन शुल्क की राशि माफ करने का निर्णय देर से लिये जाने पर छात्रों ने कम किया आवेदन – तकनीकी मामलों को लेकर 10 दिन से ज्यादा नामांकन स्थगित किया जाना – मुख्य विषयों में छात्रों को नहीं मिल पाया नामांकन – कॉलेजों में 75 फीसदी हाजिरी होना – सामान्य कोर्स की तुलना में अब वाेकेशनल कोर्स पर ज्यादा जोर —————————– बोले कॉलेज के अधिकारी – नामांकन शुल्क मामले को लेकर पोर्टल बंद करने से स्टूडेंट नहीं आये – टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि नामांकन शुल्क लिया जाये, या नहीं लिया जाये. निर्णय होने तक नामांकन पोर्टल बंद किये जाने से दूसरे जिला के स्टूडेंट्स नामांकन नहीं लिया. अपने-अपने जिला जैसे पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर आदि जिला के छात्र-छात्राएं अपने नजदीक विवि में नामांकन करा लिया. इससे भी नामांकन में संख्या घटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version