कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का काम ठप

कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य उस प्वाइंट पर जाकर ठप हो गया है,

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 12:28 AM

-लगातार कोशिश के बाद भी रेलवे से नहीं मिल सकी है अनुमति वरीय संवाददाता, भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य उस प्वाइंट पर जाकर ठप हो गया है, जहां रेलवे लाइन के नीचे निर्माण होना है. दरअसल, लगातार कोशिश के बाद भी रेलवे से अब तक एनएनओसी नहीं मिली है. एनओसी मिलने की प्रतीक्षा में पुल निर्माण निगम ने यू-थ्रो व एप्रोच का काम शत-प्रतिशत पूरा कर लिया. कास्ट इन सीटू बॉक्स सेल का काम भी 72 प्रतिशत कर लिया है. यह काम अब सिर्फ सबौर स्टेशन के पूर्वी कोबिन तरफ रेलवे लाइन के नीचे होना है. रेलवे से जबतक एनएच एनओसी नहीं मिल जाती है, तबतक यह पूरा भी नहीं हो सकेगा. इस अंडरपास का 36.35 करोड़ की राशि से निर्माण हो रहा है. इस्टर्न रेलवे में अटकी है फाइल पुल निर्माण निगम ने कई बार रिमाइंडर भेजा है. पत्र पर क्वेरी भी खूब हुई लेकिन, अबतक एनओसी जारी नहीं की है. हालांकि, मालदा रेल डिवीजन ने एनओसी की फाइल इस्टर्न रेलवे को फॉरवर्ड कर दिया है. लेकिन, इस्टर्न रेलवे एनओसी जारी करने के मामले में गंभीर नहीं है. बॉक्स मैटर भोलानाथ आरओबी : अभी तो करा रहा काम, एनओसी नहीं मिला तो रह जायेगा अधूरा भोलानाथ आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है. एजेंसी को कराने के लिए अभी ढेरों काम है. रेलवे लाइन छोड़ कर काम करा भी रहा है. लेकिन, इधर का काम जब पूरा हो जायेगा, तो उन्हें रेलवे लाइन के ऊपर काम कराने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए एनओसी का मिलना महत्वपूर्ण है. इधर का काम पूरा होने तक रेलवे से एनओसी नहीं मिली, तो काम रोकना पड़ सकता है. तब आरओबी अधूरा रह जायेगा. जून 2025 तक भोलानाथ ओवर ब्रिज निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है, कोट कृषि विश्वविद्यालय परिसर को आपस में जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण ऐसे भी बरसात में नहीं हो सकेगा. एनओसी के लिए रिमाइंडर और क्वेरी होते रहा है. इस माह एनओसी मिल जायेगा. भोलानाथ आरओबी के लिए अभी ढेरों काम है. यह पूरा होने तक एनओसी भी मिल जायेगा. अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम कार्य कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version