संयुक्त किसान मोर्चा ने 17 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा, भागलपुर की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. माेर्चा के नेताओं ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा लगाया.
संयुक्त किसान मोर्चा, भागलपुर की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. माेर्चा के नेताओं ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा लगाया. इस दौरान जिले के कटाव पीड़ितों के लिए अविलंब पुनर्वास व्यवस्था कराने, गंगा, कोसी के पानी का उपयोग नहर योजना के तहत महादेवपुर घाट से जाह्नवी चौक, बरारी घाट, बटेश्वर स्थल तक करने की मांग की. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सभी फसलों की खरीद करने, किसानों व खेत मजदूरों का ऋण माफ करने, बिजली क्षेत्र का निजीकरण व स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के तहत सीटू के दशरथ प्रसाद, एआइएडब्ल्यूयू के गणेश कुमार, डीवाईएफआइ के मनोज गुप्ता, एआइडीडब्ल्यूए सरिता सिंह, एआइकेएस के उपेंद्र यादव ने किया.माकपा ने की शोकसभाभारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शुक्रवार को आदमपुर स्थित कार्यालय में शोकसभा हुई. जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया. वक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य ज्योति बसु की वामपंथी सरकार में 25 साल तक गृह मंत्री थे. फिर मुख्यमंत्री रहे. उनके निधन से पार्टी की बड़ी क्षति हुई है. श्रीनिवास मंडल, उपेंद्र यादव, सुभाष् तांती, मनोहर मंडल, सरिता सिन्हा, विनोद मंडल, अरुण मंडल, उमेश मंडल, पटवारी किस्कू, गणेश दास, मंजूर आलम, मनोज गुप्ता, एनके देव ने श्रद्धांजलि दी.
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निकाली शहीद सम्मान यात्रा
अगस्त क्रांति और स्वतंत्रता दिवस पर नौ से 15 अगस्त तक आजादी के मूल्यों को बढावा देने के लिए जनप्रिय भागलपुर, पीस सेंटर परिधि, दिशा ग्रामीण विकास मंच, लोक समिति भागलपुर, राष्ट्र सेवा दल, युसुफ मेहर अली सेंटर और साइना दाऊद एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी पर्व उत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद सम्मान यात्रा निकाली गयी.शहीद तिलकामांझी के प्रतिमा पर जनप्रिय के अध्यक्ष संजय कुमार, परिधि के उदय और दिशा ग्रामीण विकास मंच के डॉ मनोज मीता ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर शहीद सम्मान यात्रा का उद्घाटन किया. बाल शिक्षा केंद्र के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया. फिर सरदार पटेल, जयप्रकाश नारायण, दीपनारायण सिंह, शहीद भगत सिंह, शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, डॉ आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. यात्रा का समापन गांधी विचार विभाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिशा ग्रामीण विकास मंच के डॉ मनोज मीता, डॉ फारुख अली, गांधी विचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया.जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार, अध्यक्ष संजय कुमार, इकराम हुसैन शाद, फारुख अली, जयंत जलद, उज्जवल घोष, गांधी विचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन, उमेश कुमार नीरज, प्रकाशचंद्र गुप्ता, ललन, राजीव बाबूलाल पासवान, अमरीना सेराज, हबीब मुर्शिद, सुमन देवी, रेखा देवी, पिंकी देवी, पूजा कुमारी, श्रवण कुमार सहनी, राजू महलदार, मनोज कुमार, दीपक मंडल, मदन मंडल, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है