विवि प्रशासन के निर्देश का नहीं हो रहा असर

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल से अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को हटाने की कवायद जारी है. लेकिन हॉस्टलों में अब भी कमरा पर अवैध कब्जा छात्रों का बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:42 PM

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल से अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को हटाने की कवायद जारी है. लेकिन हॉस्टलों में अब भी कमरा पर अवैध कब्जा छात्रों का बना हुआ है. विवि प्रशासन से जारी निर्देश का भी उनलोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है. पीजी हॉस्टल चार के साथ-साथ हॉस्टल वन में भी कुछ कमरा पर अवैध रूप से रहने वाले छात्रों का कब्जा बरकरार है. जबकि विवि के पास उन छात्रों की सारी जानकारी है. लेकिन विवि प्रशासन ऐसे अवैध रूप से रहने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने से पीछे हट रहा है. दूसरी तरफ विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि पीजी हॉस्टल वन के भवन को जर्जर घोषित किया गया है. इसे लेकर मुख्यालय से आयी इंजीनियर की टीम व विवि की इंजीनियर टीम ने हॉस्टल भवन को जर्जर घोषित कर नये सत्र के तहत नामांकन लेने से मना कर दिया है. डीएसडब्लयू ने कहा कि सत्र 2023-25 के तहत हॉस्टल में किसी का नाम नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि कुछ कमरा में कब्जा कर अवैध रूप से छात्र रह रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है. खाली कराने के लिए प्रयास जारी है. खाली नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हॉस्टल में वैध छात्रों को पीजी हॉस्टल चार में शिफ्ट कराया जायेगा. बता दें कि कुछ दिन पहले पीजी हॉस्टल चार में छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गया था. इसमें हॉस्टल चार के एक व पीजी हॉस्टल वन एक छात्रों ने कमरा पर कब्जा कर रखा हुआ था. घटना के बाद दोनों हॉस्टल छोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version