21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि कमेटी ने रजिस्ट्रार मामले में जांच शुरू की

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को 15 बिंदुओं पर एक दिन पहले विवि प्रशासन ने शोकॉज किया था. साथ ही फाइलों के निष्पादन सहित कार्यशैली की जांच के लिए हाई लेवल पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी थी.

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को 15 बिंदुओं पर एक दिन पहले विवि प्रशासन ने शोकॉज किया था. साथ ही फाइलों के निष्पादन सहित कार्यशैली की जांच के लिए हाई लेवल पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी ने बुधवार से मामले में जांच शुरू कर दी है. विवि सूत्रों के अनुसार शोकॉज में पूछे गये 15 बिंदुओं को लेकर कमेटी ने रजिस्ट्रार कार्यालय से संबंधित दस्तावेज की मांग की है. बताया जा रहा है कि विषयवार दस्तावेज कमेटी के समक्ष शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद कमेटी जांच की आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी. कमेटी में प्रो अशोक कुमार ठाकुर संयाेजक हैं, जबकि डीन प्रो पवन कुमार सिन्हा, डीन प्रो जगधर मंडल, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार व सीनेटर मुजफ्फर अहमद सदस्य हैं. —————————————— एबीवीपी ने उठाया सवाल- जांच कमेटी में प्रो अशोक ठाकुर को किया आधार पर किया गया शामिल एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पांडेय व जिला संयोजक रोहित राज ने बयान जारी कर कहा है कि रजिस्टर पर कार्रवाई करना कुलपति का आंतरिक मामला है, लेकिन शो-काॅज कमेटी में प्रो अशोक कुमार ठाकुर को किस आधार पर रखा गया. छात्र नेताओं ने कहा कि प्रो ठाकुर पर पूर्व में कई आरोप लग चुके हैं. उनके प्रमोशन के मामला की जांच अबतक शुरू नहीं हुई है. ऐसे में कमेटी में किस आधार पर उन्हें रखा गया है. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि बीएन काॅलेज में असंवैधानिक तरीके से शोधार्थी कार्य कर रहे हैं. विवि प्रशासन इसकी क्यों नहीं जांच करा रही है. बिना संसाधन व शिक्षक के किस आधार पर विवि प्रशासन से कॉलेज को मान्यता दिया गया है. —————————————————————- बॉटनी विभाग के पार्ट थ्री के स्टूडेंट्स को दी गयी विदाई मारवाड़ी कॉलेज के बॉटनी विभाग के पार्ट थ्री के छात्र-छात्राओं को बुधवार को विदाई दी गयी. मौके पर छात्रों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने छात्रों को लक्ष्य बनाकर आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. प्रियांशु, पायल, निधि कुमारी, पीयूष कुमार व मंतशा परवीन ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ कुमार मनोज, डॉ आलोका कुमारी, डॉ आरती वर्मा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में इशीका, नैना, अभिनव, अंकित, नवीन, आशीष, तनुजा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें