विवि कर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन

विवि कर्मियों को पांच माह का बकाया वेतन का भुगतान जल्द किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:45 PM

विवि कर्मियों को पांच माह का बकाया वेतन का भुगतान जल्द किया जायेगा. विवि सूत्रों के अनुसार कॉलेजों, पीजी विभागों व विवि के संबंधित इकाईयों के कर्मियों का पोस्टिंग का काम लगभग पूरा हो गया है. इसे लेकर रविवार को भी काम किया गया. सूत्रों के अनुसार सोमवार को वेतन संबंधित फाइल कोषागार को भेजा जा सकता है. बता दें कि वेतन भुगतान में पूर्व में लिये गये एडवांस का समायोजन प्रक्रिया में देरी होने के कारण वेतन भुगतान समय से नहीं हो सका था. ————————————- एमएड में प्रथम लिस्ट से 36 छात्रों ने लिया दाखिला भागलपुर. घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में संचालित एमएड कोर्स सत्र 20923-25 सेमेस्टर वन में अबतक 36 छात्रों ने दाखिला लिया है. कुल 50 सीट है. प्रथम मेधा सूची के अनुसार 30 जून तक नामांकन होना था. शेष सीट के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि डीएसडब्ल्यू बचे सीट के लिए मेधा सूची जारी करने के लिए पत्र लिखेंगे. ————————- कॉलेजों में आज से ऑन-स्पॉट लिये जायेंगे आवेदन टीएमबीयू स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में बचे सीट पर कॉलेजों में सोमवार से नामांकन के लिए ऑन-स्पॉट आवेदन लिये जायेंगे. ऑन-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया छह जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम, बीएन कॉलेज सहित सभी कॉलेजों में आवेदन लिया जायेगा. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन को लेकर पूर्व में जो छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके हैं. केवल उन छात्रों का ऑन-स्पॉट नामांकन के तहत आवेदन कर सकते हैं, लेकिन जो छात्र नामांकन को लेकर पूर्व में कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है. ऐसे छात्रों का आवेदन नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वार्ड व कोटा के तहत भी नामांकन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version